यूपी-हरियाणा में फिर बढ़ा जमीनी विवाद : सोनीपत के किसानों की 20 एकड़ फसल काट ले गए यूपी के लोग, तीन गिरफ्तार

यूपी-हरियाणा में फिर बढ़ा जमीनी विवाद : सोनीपत के किसानों की 20 एकड़ फसल काट ले गए यूपी के लोग, तीन गिरफ्तार
X
सोनीपत के बहालगढ़ थाना क्षेत्र मेें यूपी-हरियाणा जमीनी विवाद को लेकर चल रहे जाजल गांव में टकराव कम होने का नाम नहीं ले रहा। गांव जाजल के किसानों ने यूपी के निवाड़ा गांव के किसानों पर 20 एकड़ गेहूं की फसल काटकर चोरी करने का आरोप लगाया है।

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

सोनीपत के बहालगढ़ थाना क्षेत्र मेें यूपी-हरियाणा जमीनी विवाद को लेकर चल रहे जाजल गांव में टकराव कम होने का नाम नहीं ले रहा। गांव जाजल के किसानों ने यूपी के निवाड़ा गांव के किसानों पर 20 एकड़ गेहूं की फसल काटकर चोरी करने का आरोप लगाया है। इनमें प्रशासन से पट्टे पर ली गई 12 एकड़ जमीन भी शामिल है। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया हैं। गिरफ्तार आरोपित जाखर अली, दिलबहार व साबर अली हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से गेंहू बरामद कर लिया हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।

सोनीपत के गांव जाजल के किसान चांद सिंह, सूरजभान, यशपाल व रणधीर ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि उनके गांव की पंचायत व मलकियत की जमीन यमुना के अंदर आती है। इसमें पंचायत की करीब 15 एकड़, सूरजभान व अन्य की तीन एकड़, यशपाल की दो एकड़ व रणधीर की तीन एकड़ शामिल है। चांद सिंह ने 15 एकड़ जमीन बीडीपीओ मुरथल की तरफ से कराई गई बोली (पट्टे के लिए नीलामी) में 21 मई 2021 को एक साल के पट्टे पर ली थी।

उसने इसके लिए 50 हजार रुपये की बोली लगाकर रुपये जमा कराए थे। किसानों का आरोप है कि उस जमीन में उन्होंने गेहूं की फसल उगाई थी। फसल अब पककर तैयार हो चुकी थी। किसानों ने बताया कि वह सोमवार को खेतों में गए तो चांद सिंह की 12 एकड़, सूरजभान व रणधीर की तीन-तीन एकड़ व यशपाल की दो एकड़ में खड़ी फसल चोरी मिली। उन्हें पता लगा कि यूपी के गांव निवाड़ा के किसान जाखर अली, दिलबहार, रिफाकत, इरफान, अकबर अली, साबर अली व छह-सात अन्य व्यक्ति फसल को चोरी करके ले गए हैं। मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपितों के पास से नौ क्विंटल गेंहू बरामद किया हैं।

तीन आरोपी गिरफ्तार

खेतों से गेंहू चोरी करने की वारदात में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपितों के पास से चोरी किया गेंहू भी बरामद किया हैं। आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा। ताकि वारदात में शामिल अन्य को गिरफ्तार किया जा सके। - ऋषिकांत सिंह, प्रभारी - थाना बहालगढ़।

Tags

Next Story