मेडिकल कॉलेज के लिए सिरसा और कैथल में जमीन का मामला सुलझा, Yamunanagar में चल रही प्रक्रिया

योगेंद्र शर्मा: चंडीगढ़
प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने को गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Home and Health Minister Anil Vij) ने विभाग के आला अफसरों के साथ में एक समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने जिलेवार अपडेट लिया। सेहत मंत्री का फोकस इस बार तीन जिलों पर ज्यादा रहा, इनमें कैथल, यमुनानगर व सिरसा जिसमें प्रगति रिपोर्ट के साथ ही काम में तेजी लाने के लिए कहा गया। दो जिलों में कैथल और सिरसा में जमीन को लेकर विकल्प और व्यवस्था है। लेकिन यमुनानगर में मेडिकल कालेज के लिए सही लोकेशन पर और सस्ते दाम पर जमीन की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा भी विज ने बाकी जिलों में मेडिकल कालेजों को लेकर चर्चा की।
फरीदाबाद में खरीदे गोल्डफील्ड मेडिकल कालेज के मूलभूत ढांचे में सुधार की मुहिम तेज करने को कहा गया है। टांग में फ्रैक्चर के बाद अंबाला छावनी आवास पर ही मेडिकल एजूकेशन एवं रिसर्च विभाग के अधिकारियों व एसीएस राजीव अरोड़ा के साथ में खुलकर चर्चा की। अनिल विज ने जिलेवार मेडिकल कालेजों के साथ-साथ कोविड (कोरोना-संक्रमण) मामलों को लेकर चल रहे कामकाज की समीक्षा की साथ ही आने वाले वक्त में अगर पॉजिटिव मामले बढ़ जाते हैं, तो उस हालात में भी तैयारी रहनी चाहिए।
भूमि तलाशने के निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री ने सिरसा और कैथल में मेडिकल कालेज स्थापना को लेकर चल रहे कामकाज की प्रगति भी पूछी। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि दो जिलों में जमीन को लेकर पर्याप्त व्यवस्था व विकल्प मौजूद है। इसके अलावा यमुना नगर में विज ने मेडिकल कालेज के लिए शहर के नज़दीक उचित रेट पर बेहतर जमीन का विकल्प जल्द तलाशने का निर्देश दिया ताकि आने वाले समय में मेिडकल कॉलेज का निर्माण तेजी से किया जा सके।
कोरोना पीड़ितों को सस्ता इलाज मिलेगा
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना पॉजिटिव को सस्ता इलाज मिल पाएगा। इसके लिए सरकार ने ड्राफ्ट जारी कर दिया है। सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए दिए जाने वाले पैकेज के दाम भी अब तय कर दिए हैं। जिसके बाद अब कोई भी अस्पताल प्रतिदिन का 18 हजार से ज्यादा रुपये कोरोना इलाज के नाम पर नहीं वसूल पायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने हरियाणा में नॉन नैब अस्पताल के लिए अलग और नैब अस्पतालों के अलग रेट तय कर दिए गए हैं। जिसके बाद अब हरियाणा में प्रतिदिन 8000 से लेकर 18000 रुपये तक रेट तय कर दिए गए हैं।
गोल्ड फील्ड मेडिकल कालेज पर लिया अपडेट
अनिल विज ने फरीदाबाद में गोल्ड फील्ड मेडिकल कालेज को लेकर भी अपडेट लिया साथ ही वहां पर मौजूदा ढ़ांचे में सुधार की योजना पर काम करने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। विज ने वहां पर कोविड अस्पताल सहित कईं अन्य विकल्पों को लेकर भी अफसरों से चर्चा की। जिसके बाद में मूलभूत ढ़ांचे में तुरंत ही सुधार की मुहिम चलाने का आदेश जारी कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री अिनल विज ने कहा कि लोगों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं दी जाएं, हमारा प्रयास है। इस क्रम में हमने हर जिले में मेडिकल कालेज खोलने की योजना पर काम शुरु किया है, भले ही वो निजी हो अथवा सरकारी लेकिन सुविधा होनी चाहिए। कालेज होने के बाद में प्रदेश में डाक्टरों की कमी भी दूर हो जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS