रेवाड़ी : सौदा करने के बाद दूसरे को बेच दी जमीन, एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ केस

रेवाड़ी : सौदा करने के बाद दूसरे को बेच दी जमीन, एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ केस
X
पीड़ित ने आरोप लगाया जमीन लेने के लिए उसने 21 लाख रुपए नकद व 7 लाख रुपए का चेक दिया था। सिक्योरिटी के रूप में 5 लाख रुपए का चेक अलग से दिया था। इसके बाद जब वह जमीन का कब्जा लेने के लिए गया तो उसे पता चला कि यह जमीन किसी और की है।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

डवाना में दो मरला जमीन के लाखों रुपए वसूलने के बाद किसी अन्य को जमीन बेचने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज किया है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने यह केस दर्ज किया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

एसपी को दर्ज शिकायत में कृष्ण नगर निवासी रोहित ने बताया कि उसने डवाना निवासी रघुबीर के साथ 2 मरला जमीन का सौदा किया था। सौदा कराने वालों में सरस्वती विहार निवासी राजकुमार, अंसल टाउन निवासी राहुल, धर्मेंद्र और दीपक ने सौदा कराया था। रोहित ने शिकायत में बताया कि सौदा करते समय उसे किसी अन्य रघुबीर की जमीन दिखा दी। जमीन लेने के लिए उसने 21 लाख रुपए नकद व 7 लाख रुपए का चेक दिया था। सिक्योरिटी के रूप में 5 लाख रुपए का चेक अलग से दिया था। इसके बाद जब वह जमीन का कब्जा लेने के लिए गया तो उसे पता चला कि यह जमीन किसी और की है।

रोहित ने आरोप लगाया कि उसे जो जमीन देने के लिए सौदा किया गया था, वह जमीन किसी और को बेच दी गई थी। जब उसने रघुबीर व बिचौलियों से बात की तो उन्होंने पैसे लौटाने से इंकार कर दिया। इन लोगों ने उसे पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी। एसपी ने रोहित की शिकायत पर केस दर्ज करने के आदेश दिए। इसके बाद मॉडल टाउन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

Tags

Next Story