किराएदार पर आया मकान मालकिन का दिल तो करवा दी पति की हत्या, प्रेमी सहित गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
दिल्ली के युवक की हत्या कर शव को नाहरा के पास नहर पटरी पर खुर्द-बुर्द करने के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित मनीषा निवासी नंगली शकरावती नजफगढ़ दिल्ली व हरिओम निवासी मनाना रोड़ समालखा जिला पानीपत का रहने वाला हैं। पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपित पत्नी को एक दिन व आरोपित प्रेमी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपितों से गंभीरता से पूछताछ की जा रही है।
गांव नंगली सकरावती नजफगढ़ दिल्ली निवासी ओम ने 17 जून को पुलिस को बताया था कि उसका लड़का संदीप (34) 14 जून को घर से अपनी कार में निकला था। वह सोनीपत जाने की बात कहकर गया था। देर शाम तक वापिस नहीं लौटा और मोबाइल फोन बंद मिला। नजफगढ़ थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। उसकी कार गांव साखोल गांव में बराही सड़क मार्ग पर मिली। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस कार को कब्जे में लेकर दिल्ली चली गई। गत 16 जून को तलाश करते हुए नाहरा के पास पहुंचे। जहां सिंचाई विभाग के कर्मचारी ने नहर की पटरी पर शव मिलने की जानकारी दी। उसके बाद नागरिक अस्पताल में पहुंचे। बारोटा चौकी पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी और उनके घर किराए पर रहने वाले युवक काे गिरफ्तार किया है।
हत्यारोपित पत्नी की मोबाइल कॉल से हुआ खुलासा, झूठ बोलने पर हुआ शक
पुलिस को कोई सूत्र नहीं मिल रहा था। संदीप के मोबाइल पर अंतिम काल हरिओम की थी। पुलिस ने हरिओम से पूछताछ की। हरिओम ने बताया कि उसने दिल्ली से काम करके यो ही हालचाल पूछा था। पुलिस जांच में सामने आया कि हरिओम ने काल सोनीपत से की थी, जबकि घटना के दिन संदीप भी सोनीपत जाने की बात कहकर आया था। झूठ बोलने पर पुलिस को हरिओम पर शक हुआ। उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो पूरा मामला खुल गया। मनीषा और संदीप ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
रिमांड पर भेजा
युवक की हत्या कर शव का खुर्द-बुर्द करने की वारदात में शामिल आरोपित पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित संदीप के घर पर किराए के मकान पर रहता था। आरोपितों को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपित पत्नी को एक दिन के पुलिस रिमांड व आरोपित प्रेमी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपितों से गंभीरता से पूछताछ की जा रही हैं। -रवि कुमार, प्रभारी कुंडली थाना।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS