लग्न समारोह में लंगड़ी गैंग ने किया हमला, दूल्हे के पिता समेत आधा दर्जन लोग घायल

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
नारनौल में नेताजी स्टेडियम के पास स्थित मोहल्ला सलामपुरा में रात्रि को लग्न समारोह में लंगड़ी गैंग के 20-22 ज्ञात-अज्ञात गुर्गों ने शादी वाले घर के गेट पर आकर पहले शराब मांगी। मना करने पर फिर खाना खाने के बहाने डीजे डांस फ्लोर पर पहुंच गए और वहां पर नाच रहे अन्य लड़कों से मारपीट शुरू कर दी। फिर बचाव में जो लोग आए, उन पर भी ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया गया। इस हमले में शादी वाले लड़के के पिता समेत आधा दर्जन लोगों को चोटें आई हैं। रात्रि को ही सूचना पाकर पुलिस की तीन जिप्सी पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए, जबकि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। इस हमले से शादी समारोह के रंग में भंग पड़ गया। पुलिस ने आठ ज्ञात एवं 10-15 अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित यादराम सैनी ने बताया कि उन्होंने आजाद चौक में फ्रूट की दुकान कर रखी है। बुधवार शाम को लड़के का लग्न आया हुआ था। रात्रि करीब 11 हमारे मकान के गेट पर लंगड़ी और उसके गुर्गे आए तथा कहा कि आज तो लग्न समारोह है और हमें दारू पिलाओ। इस पर उन्हें दारू देने से मना कर दिया गया, लेकिन फिर वह खाना खिलाने को कहने लगे और टैंट के अंदर चले गए। जिनमें शहर के ही लंगड़ी ग्रुप के आशुराव, प्रत्येक वाल्मीकि, चन्नी, दिनेश मोटा, बंटी, रिंकू सोनी, दिनेश सोनी, काली वाल्मीकि व 10-15 अन्य लड़के थे। उन्होंने बताया कि वह टैंट में डीजे डांस फ्लोर पर पहुंच गए और नाचने लगे। फिर वहां नाच रहे अन्य लड़कों से छेड़छाड़, गाली-गलौच एवं मारपीट शुरू कर दी।
उस समय जो भी बीच-बचाव में आया, उन्होंने अपने साथ लाए लाठी-डंडों एवं हथियारों से हमारे ऊपर हमला कर दिया, जिसमें उन्होंने उसे भी ईंट मारी, जिस पर तीन टांके आए हैं। उन्होंने बताया कि आंध्रा से आए चाचा सत्यनारायण को 11 टांके आए हैं। चोट से लड़के की जांघ का मांस फट गया। भतीजे का सिर फोड़ दिया। पड़ोसी का लड़का, जो दुकान पर काम करता है, उसका कान काट दिया। ड्राइवर को भी चोट आई हैं तथा राजेश की छाती में ईंट देकर मारी। इस वारदात में यह प्रेम की सोने की चेन तोड़ ले गए, जबकि सोनू की जब से 5500 रुपये की नगदी जबरन छीन ले गए। उन्होंने बताया कि यह सभी प्लान करके ग्रुप बनाकर आए थे और जाते वक्त ऐलानिया तौर पर धमकी देकर गए हैं कि वह लंगड़ी गैंग के हैं और हमारे खिलाफ पुलिस में कोई कार्रवाई की तो सारे परिवार को जान से खत्म कर देंगे।
फोन के जरिए सूचना मिलने पर सिटी पुलिस की तीन जिप्सी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक वह फरार हो गए। बाद में घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया और उन्हें वहां उपचार के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने आशुराव, प्रत्येक वाल्मीकि, चन्नी, दिनेश मोटा, बंटी, रिंकू सोनी, दिनेश सोनी व काली वाल्मीकि के अलावा 10-15 अज्ञात लड़कों के विरुद्ध भादंसं की धाराओं 147, 148, 323, 379-बी तथा 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस हमले से शादी समारोह में आए लोगों की दहशत के मारे खुशी काफूर हो गई तथा महिलाएं व बच्चे रोने-चिल्लाने लगे। शादी यादराम के बेटे एवं उसके भाई के बेटे की आठ जुलाई को होनी है, लेकिन यह परिवार अब डरा-सहमा हुआ है।
पहले मांग चुके एक लाख की रंगदारी
पीड़ित यादराम सैनी ने बताया कि करीब एक साल पहले लंगड़ी उससे एक लाख रुपये की रंगदारी मांग चुका है। तब वह दुकान पर आया था और एक लाख रुपये की डिमांड की थी, लेकिन तब उसने रुपये नहीं दिए थे। कुछ दिन बाद लंगड़ी ने मजाक करने की बात कहकर मामले को टाल दिया था, जिस कारण मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS