पुलिस की कड़ी नजर : रेवाड़ी में दुकान से अवैध पटाखों की बड़ी खेप बरामद

पुलिस की कड़ी नजर : रेवाड़ी में दुकान से अवैध पटाखों की बड़ी खेप बरामद
X
मॉडल टाउन थाना पुलिस ने अनाजमंडी में एक दुकान से भारी मात्रा में पटाखे व अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद करते हुए दुकानदार को गिरफ्तार किया है।

Rewari News : रेवाड़ी जिले में पटाखों के भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगाई हुई है। दिवाली करीब आते ही पटाखे व दूसरे विस्फोटक आइटम की बिक्री चोरी से की जाती है। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने अनाजमंडी में एक दुकान से भारी मात्रा में पटाखे व अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद करते हुए दुकानदार को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि जैनपुरी निवासी अंकित अनाजमंडी में दुकान पर पटाखों की बिक्री करता है। उसने पटाखे और विस्फोटक सामग्री दुकान पर रखी हुई हैं। सूचना मिलने के बाद मॉडल टाउन पुलिस मौके पर पहुंची तो उसकी दुकान से 28 पेटी पटाखे व दूसरा विस्फोटक सामान बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी दुकान को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मॉडल टाउन थाने में विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

हादसों की बनी रहती है आशंका

दिवाली पर्व पर रोक के बावजूद कई दुकान मुनाफा कमाने के चक्कर में चोरी से पटाखों की बिक्री करते हैं। जिला प्रशासन ने दिवाली से पहले ही पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके बावजूद कई दुकानदार पटाखों का भंडारण व बिक्री करने में लगे हुए हैं। पुलिस की ओर से पटाखा विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है, परंतु इसके बावजूद बिक्री पर पूरी तरह रोक नहीं लग पाती।

ये भी पढ़ें- रेवाडी में बदमाशों के हौसले बुलंद : बाइक सवारों ने छीना महिला का मोबाइल फोन

Tags

Next Story