Dengue : स्वास्थ्य विभाग की आंखें ढूंढेगी लारवा, नगर परिषद के हाथ करेंगे सफाया

Dengue : स्वास्थ्य विभाग की आंखें ढूंढेगी लारवा, नगर परिषद के हाथ करेंगे सफाया
X
भिवानी शहर के 31 वार्डों में डेंगू का लारवा जांचने के लिए 22 टीमों का गठन किया गया है। टीम में शामिल प्रत्येक कर्मचारी घर घर दस्तक देकर लारवा को जांचने का काम करेगा तथा जिस घर में डेंगू व मलेरिया का लारवा मिलता है उसे नोटिस थमाकर इसकी सूचना एमसी व नगर परिषद को दी जाएगी।

भिवानी : बढ़ती बारिश ने जहां जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी है तो वहीं इसी बारिश के मौसम में पनपने वाली डेंगू व मलेरिया की बीमारी पर रोक लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। भिवानी शहर के 31 वार्डों में डेंगू का लारवा जांचने के लिए 22 टीमों का गठन किया गया है। टीम में शामिल प्रत्येक कर्मचारी घर घर दस्तक देकर लारवा को जांचने का काम करेगा तथा जिस घर में डेंगू व मलेरिया का लारवा मिलता है उसे नोटिस थमाकर इसकी सूचना एमसी व नगर परिषद को दी जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की आंखें जहां लारवा ढूंढने का काम करेगी तो वहीं उस लारवे से पनपे मच्छरों को मारने का काम नगर परिषद कर्मचारियों के हाथ करेंगे क्योंकि नगर परिषद को ही शहर में फोगिंग करवाने का जिम्मा दिया गया है जिसके तहत कर्मचारी वार्ड वार्ड जाकर फोगिंग का कार्य करेंगे। इतना ही नहीं सूत्रों की माने तो स्वास्थ्य विभाग ने जहां लारवा ढूंढने के लिए टीम का गठन किया है तो वहीं नगर परिषद ने भी शहर में फोगिंग करवाने के लिए कर्मचारियों का रोस्टर तैयार किया है।

डेंगू और मलेरिया से शहरवासियों को सुरक्षित रखने के लिए नगर परिषद व स्वास्थ्य विभाग मिलकर काम करेंगे। इसके तहत नगर परिषद को जहां शहर में फोगिंग का जिम्मा सौंपा गया है तो वहीं स्वास्थ्य विभाग लारवा को समाप्त करने के साथ साथ अगर कोई केस सामने आता है तो उस पर नजर बनाए रखेगा तथा जिस भी क्षेत्र में डेंगू या मलेरिया का केस मिलेगा वहां पर पूरी सतकर्ता के साथ काम किया जाएगा ताकि डेंगू व मलेरिया को बढ़ने से पहले ही ब्रेक लगा दिए जाए। मानसून के दौरान पनपने वाले मच्छरों से शहरवासियों को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद द्वारा उन क्षेत्रों में फोगिंग करवाई गई है जहां पर अभी तक डेंगू के केस मिले हैं। फोगिंग के धुएं से अब व्यस्क मच्छर जहां मर जाएंगे तो वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा करवाई जा रही एंटी लारवा एक्टिवीटि के तहत लारवा खत्म किया जाएगा।

22 टीमों का किया गया है गठन : इस बारे में जब सीएमओ डाक्टर रघुबीर शांडिल्य से बात हुई तो उन्होंने बताया कि लारवा जांचने के लिए 22 टीमों को गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिस भी क्षेत्र में लारवा मिलता है उसकी सूचना संबंधित एमसी व नगर परिषद दोनों को दी जाएगी ताकि उस क्षेत्र में फोगिंग करवाई जा सके। उन्होंने बताया कि टीमों ने अपना कार्य शुरू कर दिया है।

Tags

Next Story