हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिले का अंतिम अवसर

महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University Of Haryana) ओपन काउंसलिंग के बाद स्नातक, स्नातकोत्तर व इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों के लिए दाखिले हेतु आगामी 10 दिसंबर को अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में रिक्त सीटों पर दाखिले हेतु विश्वविद्यालय केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयू-सीईटी)-2021 के आवेदकों के उपलब्ध न होने पर ऐसे विद्यार्थियों को दाखिला देगा जो कि दाखिले के लिए निर्धारित अन्य अर्हता को पूरा करते होंगे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने दाखिले के इच्छुक विद्यार्थियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में रिक्त सीटों पर दाखिला हेतु 10 दिसंबर को विभागीय स्तर पर स्पेशल ड्राइव (ओपन काउंसलिंग ऑफलाइन/फिजिकल मोड) का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सभी इच्छुक आवेदकों का स्वागत है।
विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो. सारिका शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय विभिन्न विभागों में रिक्त बची सीटों पर ओपन काउंसलिंग आयोजित कर रहा है। इसमें सीयू-सीईटी-2021 परीक्षा न दे सकने वाले अभ्यर्थी भी हिस्सा ले सकेंगे, किंतु सीयू-सीईटी-2021 परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रो. शर्मा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी को 10 दिसम्बर को अपने दस्तावेजों की मूल प्रति व दो सेट प्रतिलिपि के साथ संबंधित विभाग में 10 से 12 बजे तक रिपोर्ट करना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS