Ambedkar Scholarship : भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़कर 10 फरवरी हुई

Ambedkar Scholarship : भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना  के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़कर 10 फरवरी हुई
X
विद्यार्थी सरल हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। योजना के तहत पात्रता की शर्तें तथा योजना के विवरण के बारे में वेबसाइट हरियाणा एससी बीसी डॉट जीओवी डॉट इन पर देख सकते है।

भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना : आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में डॉ. भीमराव अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना के तहत वर्ष 2022-23 के लिए अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, डीएनटी, टपरीवास तथा पिछड़ा वर्ग (ब्लॉक ए व बी) तथा सामान्य समुदाय के छात्रों से आवेदन आमंत्रित किये गए है। सरकार द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 फरवरी 2023 कर दी गई है। पात्र विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ उठाएं।

रोहतक के उपायुक्त यशपाल ने बताया कि विद्यार्थी सरल हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। योजना के तहत पात्रता की शर्तें तथा योजना के विवरण के बारे में वेबसाइट हरियाणा एससी बीसी डॉट जीओवी डॉट इन पर देख सकते है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए स्थानीय लघु सचिवालय स्थित जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय के कमरा नम्बर 20 तथा दूरभाष संख्या 01262-269842 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

यह दस्तावेज करें संलग्न

आवेदन के साथ तहसीलदार द्वारा शिक्षा के उद्देश्य से जारी किया गया पिता का नवीनतम आय प्रमाण पत्र (पिता की मृत्यु की स्थिति में माता का आय प्रमाण पत्र तथा पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र), विद्यार्थी का जाति प्रमाण पत्र, हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, आईएफएससी कोड सहित छात्र का बैंक खाता की कॉपी की प्रति, स्कूल/कॉलेज द्वारा जारी परीक्षा पहचान पत्र, 10वीं, 12वीं तथा स्नातक की मार्कशीट, छात्र का आधार कार्ड तथा फोटो आदि संलग्न करने है। सभी दस्तावेज राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित/मूल दस्तावेज अपलोड करें।

Tags

Next Story