Maharishi Dayanand University : एमडीयू में विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharshi Dayanand University) से संबद्ध लॉ, इंजीनियरिंग तथा मैनजमेंट महाविद्यालयों में सत्र 2022-2023 के लिए एलएलबी आनर्स तीन वर्षीय पाठ्यक्रम, एलएलएम, एमबीए तथा एमसीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश विश्वविद्यालय द्वारा संचालित प्रवेश परीक्षा के जरिए होगा।
एमडीयू के डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित प्रवेश सारिणी के तहत ही ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस संबंध में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त है। विश्वविद्यालय पाठ्यक्रम संबंधित जानकारी एमडीयू वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है।
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय से संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों में विभिन्न पीजी पाठ्यक्रमों- एमए, एमएससी तथा एमकॉम में सत्र 2022-2023 में प्रवेश भी एमडीयू की प्रवेश प्रक्रिया द्वारा ही होगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS