Kurukshetra University : दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय में दाखिले के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय में नए सत्र में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय ने जुलाई, 2021 सत्र में दाखिले के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। निदेशालय के विभिन्न पाठयक्रमों में आवेदक 31 अगस्त तक ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते है ।
वहीं एमबीए, एमसीए व बीएड पार्ट वन के पाठ्यक्रम में 16 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि दूरवर्ती शिक्षा के कोर्सेज उच्च स्तर के हैं । इसके प्रति विद्यार्थियों में जबरदस्त आकर्षण है और इस बार दूरवर्ती शिक्षा में ऑनलाइन कोर्सेस शुरू होने के कारण दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों का रुझान ओ अधिक बढ़ेगा।
निदेशालय के सहायक कुलसचिव डॉ. जितेन्द्र कुमार ने बताया कि निदेशालय ने नए सत्र के लिए दाखिले के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि दाखिले से संबंधित विस्तृत जानकारी दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट डीडीईकेयूकेडाटएसीडॉटइन पर उपलब्ध है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS