हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के आवेदन की लास्ट डेट फिर बढ़ी, HTET के लिए इस दिन तक कर सकेंगे Apply

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के आवेदन की लास्ट डेट फिर बढ़ी, HTET के लिए इस दिन तक कर सकेंगे Apply
X
अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन 18 व 19 दिसम्बर काे हाेगा। पहले भी आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 नवंबर की गई थी।

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ( hbse ) भिवानी द्वारा निदेशालय सेकेण्डरी शिक्षा हरियाणा के निर्देशानुसार अध्यापक पात्रता परीक्षा ( haryana teacher eligibility test ) का आयोजन 18 व 19 दिसम्बर, 2021 को करवाया जा रहा है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन/शुल्क भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 3 दिसम्बर कर दी गई है। पहले भी आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 नवंबर की गई थी।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि अभ्यार्थियों द्वारा पंजीकृत आवेदन के विवरणों में अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, जिला का नाम, आधार नम्बर एवं और लेवल 2 व 3 में विषय के चयन में 1 दिसम्बर से 3 दिसम्बर, 2021 तक ऑनलाइन सुधार व शुद्धि के साथ.साथ ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इसके पश्चात ऑनलाईन आवेदन एवं शुद्धि की अनुमति नहीं होगी तथा इस सन्दर्भ में कोई प्रार्थना स्वीकार नहीं की जाएगी।

Tags

Next Story