Admission 2020 : कालेज में दाखिले के लिए Online आवेदन का आज अंतिम दिन, First Merit List 26 को जारी होगी

Haryana : कोरोना महामारी में विद्यार्थियों (Students) को कोई परेशानी न आए, इसके लिए पहली बार कॉलेज में एडमिशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन चल रही है। विद्यार्थियों के लिए कॉलेज में प्रथम वर्ष में दाखिला लेने के लिए आवेदन के लिए महज बाज का दिन शेष है। विद्यार्थी 21 सितंबर तक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं। किसी भी परिस्थिति में पोर्टल पर पंजीकरण (Registration) के बिना प्रवेश की अनुमती नहीं होगी। इसलिए कालेज में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी जल्द से जल्द ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएं।
कॉलेज के भरोसे ना बैठे विद्यार्थी
उच्चतर शिक्षा विभाग ने कालेज में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल 7 सितंबर से ओपन किया था। जिस पर विद्यार्थियों को 21 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ ही सभी डाक्यूमेंट अपलोड करने थे। पोर्टल ओपन होने से पूर्व काफी विद्यार्थियों ने दाखिले के लिए कालेज मेंे अपने डाक्यूमेंट भेजे थे। ऐसे में वे विद्यार्थी कालेज के भरोसे ही बैठे हैं और उन्होंने अभी तक दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है। इसलिए ऐसे विद्यार्थियों को चाहिए कि अंतिम दिन सोमवार को अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लें, क्योंकि कालेज द्वारा पोर्टल ओपन होने की जानकारी के लिए ही उनके नंबर मांगे थे। कालेज की तरफ से किसी का रजिस्ट्रेशन किया है या नहीं, लेकिन विद्यार्थी एक अंतिम दिन अवश्य रजिस्ट्रेशन करवा लें।
25 तक होगी डाक्यूमेंट वैरिफिकेशन
विद्यार्थी कालेज में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 21 सितंबर तक करवा सकते हैं। उसके बाद 22 से 25 सितंबर तक डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन का काम चलेगा। 26 को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। पहली मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले विद्यार्थी 26 से 29 सितंबर तक अपनी फीस जमा करवा सकेंगे। कालेज में फीस भरने के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा जल्द ही गाइडलाइन जारी की जाएगी। दूसरी मेरिट लिस्ट 30 सितंबर को जारी की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS