किसानों के लिए कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन का अंतिम अवसर, ये कागजात हैं जरूरी

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद
फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के अंतर्गत जिला के व्यक्तिगत श्रेणी के कृषि यंत्रों के अनुदान के लिए किसानों के कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। ऐसे किसान जिन्होंने कृषि यंत्रों के बिल ऑनलाइन अपलोड किए थे और उनका भौतिक सत्यापन नहीं करवाया है, उन्हें एक मौका दिया जा रहा है।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि खंड फतेहाबाद, भट्टू, भूना, रतिया, टोहाना व जाखल के किसान 10 जनवरी को सुबह 11 बजे दोपहर बाद 3 बजे तक फतेहाबाद के लघु सचिवालय के नजदीक हुडा पार्किंग में अपने कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन करवा सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि किसान भौतिक सत्यापन के समय अपने यंत्र के साथ बिल व इ-वे बिल दोहरी प्रति में, स्वयं घोषणा पत्र, कृषि यंत्र के साथ खड़े होकर जीपीएस लोकेशन सहित फोटो, ट्रेक्टर की वैध आरसी, बैंक खाता, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, अपनी जमीन की पटवारी रिपोर्ट, मेरी फसल मेरा ब्योरा साथ लाएं।
उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत श्रेणी हेतु किसान ने पिछले 2 वर्षों (वर्ष 2019-2020 व 2020-2021) के दौरान इस वर्ष अनुदान पर लिए जाने वाले कृषि यंत्र पर अनुदान न लिया हो, किसान जिले का स्थाई निवासी हो व किसान के पास राज्य में रजिस्टर्ड ट्रेक्टर की वैध आरसी हो और किसान ने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाया हो। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति पर लाभ लेने के लिए अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS