सीएससी सेंटर बने महज पूछताछ केंद्र, सरल पोर्टल की सेवाएं बाधित

रोहतक/महम आजकल कस्बा महम के सीएससी सेंटर महज पूछताछ केंद्र बनकर रह गए हैं। क्योंकि पिछले कई दिनों से सरल पोर्टल की सेवाएं बाधित चल रही हैं। परिवार पहचान पत्र की साइट न चलने की वजह से अटल सेवा केंद्र संचालक और क्षेत्रवासी परेशान हैं। महम नगर पालिका कार्यालय के सामने स्थित राधे राधे अटल सेवा केंद्र के संचालक गौरव कुमार व शुभम शर्मा ने बताया कि फैमिली आईडी की वेबसाइट में दिक्कत के चलते न तो परिवार पहचान पत्र की त्रुटियां ठीक हो रही हैं। यहां आने वाले दस लोगों में से 8 लोग साइट खुलने का इंतजार करने के बाद बिना काम करवाए ही वापस लौट रहे हैं। फैमिली आईडी में इनकम वैरिफाई नहीं हो रही। जिन लोगों के पास बिजली मीटर नहीं है, फिर भी उनका नाम गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों की सूची से हटाया जा रहा है और उसको ठीक करने का भी ऑप्शन नहीं दिया गया है।
खरकड़ा गांव निवासी जयप्रकाश ने बताया कि फैमिली आईडी में पढ़ाई पूरी कर चुके विद्यार्थियों को स्टूडेंट की श्रेणी से हटाकर बेरोजगारी की श्रेणी में शामिल करने का भी प्रावधान नहीं किया गया है। ऐसे में बेरोजगार सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित हो रहे हैं। सीएससी सेंटर संचालकों और क्षेत्र के लोगों ने सरकार से फैमिली आईडी की वेबसाइट को दुरुस्त कर उसको नियमित रूप से चलाने और जो कार्य साइट पर नहीं हो रहे हैं, उनके लिए ऑप्शन दिए जाने की मांग की है। साथ ही बेरोजगार युवक युवतियों की सुविधा के लिए बेरोजगारी का कॉलम दर्शाए जाने की भी मांग की है। ताकि बेरोजगार युवक युवतियां सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS