पंचकूला में प्रदर्शन कर रहे वोकेशनल शिक्षकों पर लाठीचार्ज, छोड़ी पानी की बौछारें

पंचकूला में प्रदर्शन कर रहे वोकेशनल शिक्षकों पर लाठीचार्ज, छोड़ी पानी की बौछारें
X
पंचकूला से सैकड़ों की संख्या में वोकेशनल शिक्षक चंडीगढ़ जाते समय हाउसिंग बोर्ड पर रोक दिए गए। पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर पंचकूला पुलिस और चंडीगढ़ पुलिस द्वारा की हैवी बैरीकेडिंग लगाई गई थी और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

चंडीगढ़। पंचकूला में वोकेशनल शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार की शाम को जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। इस दौरान चंडीगढ़ की ओर बढ़ रहे शिक्षकों को रोकने का प्रयास कर रहे पुलिस कर्मियों ने लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन का प्रयोग किया। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री आवास के घेराव करने की योजना बना कर पंचकूला से शुरुआत की।

पंचकूला से सैकड़ों की संख्या में वोकेशनल शिक्षक चंडीगढ़ जाते समय हाउसिंग बोर्ड पर रोक दिए गए। पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर पंचकूला पुलिस और चंडीगढ़ पुलिस द्वारा की हैवी बैरीकेडिंग लगाई गई थी और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। वज्र वाहन भी तैनात किया गया था। पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी टीचरों व पुलिस के बीच धक्का-मुक्की की गई। पंचकूला में आज से वोकेशनल टीचर एसोसिएशन का तीन दिवसीय महाआंदोलन शुरू हुआ है। सैकड़ों की संख्या में प्रदेशभर से वोकेशनल टीचर पंचकूला के सेक्टर 5 धरना स्थल पर एकत्रित हुए। जिसके बाद में चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास के घेराव के लिए,अपनी मांगों को लेकर कर प्रदर्शन किया और वेतन विसंगति दूर करने और वोकेशनल टीचर्स को विभाग में एडजस्ट करने सहित कई मांगों को लेकर लंबे समय से सरकार से मिल रहे आश्वासनों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने आरोप लगाते हुए सड़कों पर उतरे।

Tags

Next Story