साइबर सिटी में पैर पसार रहा लारेंस बिश्नोई गैंग, स्कूल संचालक को दी किडनेप करने की धमकी

साइबर सिटी में पैर पसार रहा लारेंस बिश्नोई गैंग, स्कूल संचालक को दी किडनेप करने की धमकी
X
बेशक लारेंस बिश्नोई दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। लेकिन, उसके इशारे पर गुडग़ांव में कई थानों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों के खिलाफ हत्या, रंगदारी मांगने से लेकर फायरिंग तक के मामले दर्ज हैं।

गुडग़ांव। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के बाद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग साइबर सिटी गुडग़ांव में तेजी से पैर फैला रही है। बेशक वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। लेकिन, उसके इशारे पर गुडग़ांव में कई थानों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों के खिलाफ हत्या, रंगदारी मांगने से लेकर फायरिंग तक के मामले दर्ज हैं। लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने फरुखनगर में एक निजी स्कूल संचालक को किडनेप किए जाने की धमकी दी है। जिसके चलते क्षेत्र में दहशत का माहोल है।

फरुखनगर थाना पुलिस में दी शिकायत में जयपाल ने कहा कि वे गांव भांगरोला में गुरु द्रोणाचार्य नाम से स्कूल चलाते हैं। शुक्रवार की सांय 7.39 पर उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई। जिसमें फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और धमकी दी कि वह उसे सोमवार तक उठा लेगा। जिसके बाद जेपी ने पूछा कि भाई साहब क्या बात है तो उसने कहा कि सोमवार को ही बताउंगा और फोन कट कर दिया। जेपी ने कई बार उस नंबर पर कॉल करने की कोशिश की, लेकिन फोन नहीं मिल सका। फोन पर मिली इस धमकी से जयपाल का पूरा परिवार दहशत में है। जयपाल की शिकायत पर फरुखनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

गुडग़ांव में हत्या व रंगदारी के दर्जनों मामले

लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के क्राइम का जाल गुडग़ांव में भी फैल रहा है। गुडग़ांव के कई थानों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों के खिलाफ हत्या, रंगदारी मांगने से लेकर फायरिंग तक के मामले दर्ज हैं। पिछले दिनों साइबर सिटी में शराब का कारोबार करने वाले दो भाइयों की हत्या हुई थी। इस हत्याकांड में भी कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम सामने आ चुका है। मूसेवाला की हत्या की तरह ही उस समय भी गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

शराब कारोबार में एकछत्र राज करना चाहता है लॉरेंस

लॉरेंस बिश्नोई गैंग गुडग़ांव में शराब कारोबार में एकछत्र राज करना चाहता है। इसके लिए गोल्डी बराड़ ने शूटर्स और इंफॉर्मर्स के नेटवर्क को मजबूत किया है। बीती 25 फरवरी को पटौदी स्थित खोड़ गांव में परमजीत और सुरजीत ठाकरान की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई। ये दोनों भाई शराब के कारोबार में थे। लॉरेंस के खास गुर्गे गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस सनसनीखेज हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। मारे गए भाई परमजीत और सुरजीत जेल में बंद गैंगस्टर कौशल के करीबी सहयोगी थे। उनकी अजय जेलदार के साथ रंजिश थी। जेलदार ने ही काला जठेरी-लॉरेंस बिश्नोई-नरेश सेठी और गोल्डी बराड़ के समर्थन से अवैध शराब के कारोबार में वर्चस्व हासिल करने के लिए हत्या कराई। वहीं इसके बाद बीती 12 मई को पटौदी नगर निगम के चेयरमैन के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करवा दी। नगर निगम के चेयरमैन और शराब कारोबारी से 50 लाख की रंगदारी और कारोबार में 50 फीसद की हस्सिेदारी भी मांगी। हालांकि पुलिस का कहना है कि इन घटनाओं के बाद लॉरेंस बश्निोई गैंग के गुर्गों को पकड़ा गया है।

ग्रामीण इलाकों में बढ़ाया वर्चस्व

कुछ महीनों से लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई गुडग़ांव के ग्रामीण इलाकों में गैंग को मजबूत करने में जुटा था। इसमें पटौदी, फरुखनगर, मानेसर, शिकोहपुर जैसे ग्रामीण इलाकों में कई इंफॉर्मर्स और शूटर्स को गैंग में ज्वॉइन कराया गया।

क्राइम ब्रांच ने दो दर्जन गुर्गों को पकड़ा

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह का कहना है कि बीते डेढ़ महीनों के दौरान क्राइम ब्रांच ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स, इंफॉर्मर्स और बाकी कनेक्शन का भंडाफोड़ करते हुए दो दर्जन गुर्गों को पकड़ा है। क्राइम ब्रांच अनमोल बिश्नोई को पकडऩे की कोशिश कर रही है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

Tags

Next Story