पानीपत : कोर्ट की तीसरी मंजिल से गिरकर वकील की मौत, 4 बहनों का एकलौता भाई था

पानीपत : कोर्ट की तीसरी मंजिल से गिरकर वकील की मौत, 4 बहनों का एकलौता भाई था
X
मृतक के पिता रणधीर ने बताया कि योगेश के पैर में चोट लगी हुई थी। जिस कारण वह सही से चलने में असर्मथ था और फिलहाल छड़ी के सहारे चलता था।

हरियाणा में पानीपत की कचहरी में वकीलों के नंबर की दूसरी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरकर 28 वर्षीय वकील योगेश भानखड़ की मौत हो गई। घटना रविवार की रात की है। मृतक योगेश के पिता रणधीर ने बताया कि योगेश के पैर में चोट लगी हुई थी। उसे इसी बात का अंदेशा है कि बेटे ने सुसाइड नहीं किया है। चोट के कारण वह सही से चलने में असर्मथ था। वह फिलहाल छड़ी के सहारे चलता था।

इसी बीच जब वह चैंबरों की बिल्डिंग से नीचे उतर रहा था, तो उसकी छड़ी रेलिंग में अड़ गई होगी, जिससे वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। मृतक चार बहनों का एकलौता भाई था। दूसरी ओर थाना सिटी पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद योगेश का शव परिजनाें को सौंप दिया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही कर वकील योगेश की मौत के मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story