रेवाड़ी : वकील को महंगा पड़ा मंदिर का हिसाब मांगना, लोगों ने अपहरण के बाद किया ऐसा हाल, 6 पर केस

रेवाड़ी : वकील को महंगा पड़ा मंदिर का हिसाब मांगना, लोगों ने अपहरण के बाद किया ऐसा हाल, 6 पर केस
X
वकील को जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

नांगल तेजू में एक वकील को गांव के कुछ लोगों से मंदिर के पैसों का हिसाब मांगना उस समय महंगा पड़ गया, जब 6 लोगों ने उसे गाड़ी में डालकर जमकर धुनाई कर डाली। वकील को जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दर्ज शिकायत में एडवोकेट रमेश चंद ने बताया कि रात को वह अपने घर आया था। जब वह घर में जाकर गेट बंद करने लगा तो एक क्रेटा गाड़ी आकर वहां रुकी। गांव का ही सुरेंद्र गाड़ी से उतरा और उसे आवाज लगाई। जब वह गाड़ी के पास पहुंचा तो गाड़ी में पहले से मौजूद महेंद्र और बिट्टू ने उसे गाड़ी के अंदर खींच लिया। इसके बाद गाड़ी के अंदर उसके साथ मारपीट करते हुए गाड़ी भगाने का प्रयास किया। इसी बीच शोर मचाने पर उसकी पत्नी और परिवार के सदस्यों ने गाड़ी का पीछा करते हुए पुलिस को सूचित किया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी उसे गाड़ी से बाहर डालकर फरार हो गए।

वकील ने आरोप लगाया है कि सुरेंद्र, महेंद्र, नरेंद्र, मिन्टू, बिट्टू और राजेश ने उसे और उसके परिजनों को धमकी की अगर उनसे मंदिर का हिसाब मांगा गया, तो वह जान से खत्म कर देंगे। वकील ने इन लोगों पर जातिसूचक गालियां देने का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने अपहरण व हरिजन एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी।

Tags

Next Story