अंबाला नगर निगम में अनियमितताओं की अब खुल रहीं परतें : एसीआर का आंकलन किए बिना चोर दरवाजे से कई कर्मचारियों को प्रमोशन

हरिभूमि न्यूज.अंबाला
नगर निगम में एसीआर का अवलोकन किए बिना चोर दरवाजे से कई कर्मचारियों के प्रमोशन दे दी गई। इन कर्मचारियों को प्रमोशन देने वाले अधिकारी अब मुसीबत में फंसते दिख रहे हैं। मेयर शक्ति रानी शर्मा ने सात दिन के भीतर इनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। साफ कहा कि अगर कार्रवाई न हुई तो फिर राज्य सरकार से इन दोषी अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी। चोर दरवाजे से कर्मचारियों की प्रमोशन के साथ ही समीक्षा मीटिंग में मेयर ने 11 पहलुओं पर अधिकारियों से जवाब मांगा है।
दरअसल नगर निगम में हो रही अनियमिताओं के खिलाफ मेयर शक्ति रानी शर्मा ने ठोस कदम उठाए हुए हैं। इस मामले में वे किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को बख्शने के मूड में नजर नहीं आ रही हैं। इसी वजह से समीक्षा मीटिंग में उनका सख्त रुख कायम रहा। स्पष्ट किया कि जब तक अधिकारी 11 पहलुओं पर स्थिति साफ नहीं करते वे पीछे हटने वाली नहीं हैं।
22 सामुदायिक केंद्रों में जरुरी व्यवस्थाएं करें
नगर निगम एरिया में 22 सामुदायिक केंद्र हैं। नागरिक इन केंद्रों का इस्तेमाल शादी समारोह व दूसरे कार्यक्रमों के लिए करते हैं। मगर इन केंद्रों में पर्याप्त सुविधाएं नहीं है। किसी में बिजली का मीटर नहीं है तो किसी में पान की सुविधा। इन केंद्रों में न पखों की व्यवस्था नहीं सफाई की। रखरखाव के अभाव में ये केंद्र वीरान पड़े हैं जबकि निगम की ओर से इन केंद्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए किराया वसूल किया जाता है। मेयर शक्ति रानी शर्मा ने निगम अधिकारियों को सभी 22 केंद्रों में पर्याप्त सुविधाओं की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं।
खाली पड़े संपदा व स्थापना अधिकारी के पद भरें
नगर निगम में लंबे समय से संपदा व स्थापना अधिकारी के पद खाली पड़े हैं। इन पदों के खाली होने से निगम का कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। मेयर शक्ति रानी शर्मा ने दोनों पद तुरंत प्रभाव से भरने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जब ऐसे अहम पद खाली पड़े रहेंगे तो निगम का कार्य कैसे सुचारु हो पाएंगा। उन्होंने निगम कमश्निर समेत दूसरे अधिकारियों को इस सिलसिले में जरुरी आदेश दिए। इसके अलावा खाली पड़े 130 पदों को भी भरने की कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिए गए। मेयर ने साफ कहा कि अगर खाली पदों पर नियुक्ति नहीं होगी तो कार्य प्रभावित होना लाजिमी है।
कई कर्मचारियों को दी प्रमोशन
2019 से 2021 तक नगर निगम में बिना एसीआर का आंकलन किए बिना कई कर्मचारियों को प्रमोशन दी गई। कुछ अधिकारी व कर्मचारियों ने निजी फायदे के लिए यह काम किया। मेयर ने कहा कि ऐसे काम नहीं चलेगा। उनके पास ऐसे कर्मचारियों की सूची है जिन्हें नियमों को ताक पर रखकर प्रमोशन दी गई। ऐसे कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। अगर सात दिन के भीतर यह कार्रवाई नहीं हुई तो फिर वे राज्य सरकार को मामले से अवगत करवाएंगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में सभी कर्मचारियों की गोपनीय रिपोर्ट एकत्रित करने के लिए स्थापना अधिकारी को निर्देशित किया जाए। साथ ही सभी कर्मचारियों की जनवरी 2022 तक आय संबंधी सूचना प्राप्त की जाए क्योंकि ये सूचना प्रत्येक कर्मचारी को प्रत्येक वर्ष एक जनवरी को देनी होती है जोकि निगम कर्मचारियों द्वारा नहीं दी जा रही ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS