पानीपत : समालखा के गांव बहरामपुर में घुसा तेंदुआ, वन विभाग की टीम और पुलिस कर्मियों पर किया हमला, देखें वीडियो

पानीपत : समालखा के गांव बहरामपुर में घुसा तेंदुआ, वन विभाग की टीम और पुलिस कर्मियों पर किया हमला, देखें वीडियो
X
हालांकि काफी मशक्कत के बाद रेस्कयू टीम द्वारा जाल डालकर तेंदुए को पकड़ लिया गया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन व टीम ओर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

समालखा ( पानीपत )

पानीपत के समालखा उपमंडल के सनोली ब्लाक के गांव बहरामपुर में शनिवार सांय एक तेंदुआ घुस गया। जिसको देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। तेंदुआ दिखने की सूचना तुरंत पुलिस व वन विभाग को दी गई। जिसके बाद भारी पुलिस बल व ग्रामीण लाठी-डंडों से लैस होकर मौके पर पहुंचे। लेकिन कई घंटे बाद भी वन विभाग की टीम नहीं पहुंची और और तेंदुआ गांव में ही बनी एक फैक्ट्री की चारदीवारी के पास छुपा रहा। कई घंटों बाद रोहतक से वन विभाग की स्पेशल टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए पहुंची। जिनके पास जाल, इंजेक्शन और गन थी।

टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन के द्वारा तेंदुए को पकड़ने का काम शुरू किया साथ ही पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों ने भी उनका साथ दिया जैसे ही वह तेंदुए को पकड़ने लगे तेंदुए ने टीम के सदस्यों पर हमला बोल दिया और इस दौरान टीम के सदस्य व पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारी भी तेंदुए के हमले से घायल हो गए। वहीं मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। हालांकि काफी मशक्कत के बाद रेस्कयू टीम द्वारा जाल डालकर तेंदुए को पकड़ लिया गया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन व टीम ओर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी अधिकारी से बातचीत नहीं हो पाई। जिससे पता लग सके कि तेंदुए को पकड़ने के दौरान कितने लोग घायल हुए हैं और तेंदुआ गांव में कैसे पहुंचा। हालांकि ग्रामीणों का अंदेशा है कि तेंदुआ यमुना के रास्ते गांव में घुसा होगा।


Tags

Next Story