नूंह : वाहन की चपेट में आकर तेंदुआ घायल, इलाज के लिए रोहतक चिड़ियाघर भेजा

नूंह : वाहन की चपेट में आकर तेंदुआ घायल, इलाज के लिए रोहतक चिड़ियाघर भेजा
X
सूचना मिलते ही दरोगा मुबीन सहित लगभग 10 सदस्यों की एक टीम पिंजरा व जाल लेकर मौके पर पहुंची। चोट के कारण तेंदुआ चल नहीं पा रहा था। यह नर तेंदुआ लगभग 3 वर्ष का है और बहुत ही सुंदर व स्वस्थ है।

नूंह। उपमंडल के पढेनी गांव में केएमपी पर शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से सड़क पार कर रहा तेंदुआ घायल हो गया। हादसे में तेंदुआ फ्लाईओवर के साथ एक गड्ढे में जा गिरा, सुबह ग्रामीण टहलने निकले तो उन्हें घायल तेंदुआ दिखा, जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई, गांव में तेंदुआ मिलने पर पुलिस व वन्यजीव विभाग टीम मौके पर पहुंची। वन्यजीव कर्मचारियों ने घायल तेंदुए को अपने कब्जे में लेकर उपचार के लिए रोहतक जू में भेज दिया है।

गांव में हड़कंप

ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार सुबह पांच बजे बजे के करीब जब वह वह और कुछ अन्य ग्रामीण सुबह टहलते हुए केएमपी फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो उन्हें गड्ढे में तेंदुआ लेटा हुआ नजर आया, उन्होंने शोर मचाया तो अन्य ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित हो गए। गांव में तेंदुए की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया वहीं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। सरपंच बिल्लू ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस द्वारा वन विभाग को सूचित किया गया। लगभग आठ वन्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

जंगल में छोड़ा जाएगा

वन्य जीव निरीक्षक राजेश चहल ने बताया कि विभाग के कंट्रोल रूम में सूचना मिलते ही दरोगा मुबीन सहित लगभग 10 सदस्यों की एक टीम पिंजरा व जाल लेकर मौके पर पहुंची। चोट के कारण तेंदुआ चल नहीं पा रहा था। यह नर तेंदुआ लगभग 3 वर्ष का है और बहुत ही सुंदर व स्वस्थ है। मौके पर पहुंचे वन्यजीव कर्मचारियों ने उसे जाल में फंसा कर पिंजरे में ले लिया। फिर के इलाज के लिए भेज दिया।

Tags

Next Story