फतेहाबाद : चार महीनों का संघर्ष रंग लाया, हांसपुर चौक पर पुल निर्माण को लेकर लेटर जारी

फतेहाबाद। हांसपुर चौक पर फ्लाईओवर बनाने की मांग को लेकर पिछले करीब 4 महीनों से बाईपास पर धरना दे रहे ग्रामीणों व दुकानदारों का संघर्ष रंग लाया है। सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुनीता दुग्गल के प्रयासों से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने हांसपुर चौक पर पुल निर्माण को अपनी मंजूरी प्रदान करते हुए लैटर जारी कर दिया है। जैसे ही सांसद सुनीता दुग्गल ने अपने फेसबुक पेज पर पुल निर्माण को लेकर प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए लैटर की कॉपी पोस्ट की, धरने पर बैठे ग्रामीणों व दुकानदारों में खुशी की लहर दौड़ गई।
सांसद सुनीता दुग्गल ने नेशनल हाईवे 9 पर जनहित में हांसपुर चौक पर पुल निर्माण को मंजूरी दिए जाने पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया है। सांसद ने कहा कि बाईपास पर अंडरपास बनाने को लेकर निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही यहां पुल निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।
गौरतलब है कि हांसपुर-नागपुर बाईपास संघर्ष समिति के आह्वान पर इन रूट पर पडऩे वाले दर्जनों गांवों के लोगों द्वारा पिछले करीब 4 महीनों से नेशनल हाइवे पर हांसपुर चौक पर पुल निर्माण की मांग को लेकर धरना चल रहा है। संघर्ष समिति सदस्यों का कहना था कि फतेहाबाद-हांसपुर रूट पर दर्जनों गांव पर पड़ते हैं और इन गांवों से हजारों लोग प्रतिदिन अपने कामकाज के सिलसिले में फतेहाबाद आते हैं। इसके अलावा यह मार्ग हरियाणा को पंजाब से भी जोड़ता है। प्रशासन द्वारा बाईपास चौक पर सड़क हादसे रोकने को लेकर यहां सर्विस लेन का निर्माण करवाया जा रहा है जबकि ग्रामीण यहां पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर समिति का एक प्रतिनिधिमंडल सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुनीता दुग्गल से भी मिला था और सांसद ने बातचीत में प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि बाईपास चौक पर पुल निर्माण को लेकर कागजी प्रक्रिया जारी है और वे इसको लेकर स्वयं सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर रही है। जल्द ही उनकी मांग को पूरा करते हुए यहां पर पुल का निर्माण शुरू करवाया जाएगा।
सांसद के सकारात्मक रूख पर संघर्ष समिति ने संतोष भी जाहिर किया लेकिन साफ कर दिया था कि जब तक पुल निर्माण को लेकर आदेश जारी नहीं होते उनका धरना जारी रहेगा। आखिरकार चार महीनों के संघर्ष के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने पुल निर्माण को स्वीकृति देते हुए आदेश जारी कर दिए है, जिससे ग्रामीणों व दुकानदारों में खुशी का माहौल है।
नेशनल हाईवे 9 बाईपास पर स्थित हांसपुर चौक पर पुल निर्माण को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया पत्र।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS