शिक्षकों के बकाया मेडिकल बिलों के भुगतान को लेकर पत्र जारी

शिक्षकों के बकाया मेडिकल बिलों के भुगतान को लेकर पत्र जारी
X
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जितने भी बकाया मेडिकल बिलों के मामले लंबित हैं उसका समय पर निपटान करवाना सुनिश्चित करें। जो मामले निदेशालय स्तर पर स्वीकृति प्राप्त करने के लिए भेजे जाने प्रस्तावित हैं उन्हें भी तुरंत प्रभाव से निदेशालय में भेजें।

जींद। मौलिक शिक्षा हरियाणा के निदेशक ने शिक्षकों के बकाया मेडिकल बिलों के भुगतान को लेकर पत्र जारी किया है। प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को जारी किए पत्र में कहा गया है कि निदेशालय के संज्ञान में आया है कि विभिन्न अस्पतालों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल काफी संख्या में क्षेत्रीय कार्यालय में लंबित है जिसका लंबे समय से भुगतान नहीं किया गया है।

वहीं अस्पतालों द्वारा मेडिकल बिलों के भुगतान के लिए काफी दबाव दिया जा रहा है। जिसके लिए निदेशालय में उच्च अधिकारियों के स्तर पर भी इन बिलों के भुगतान करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। ऐसे में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जितने भी बकाया मेडिकल बिलों के मामले लंबित हैं उसका समय पर निपटान करवाना सुनिश्चित करें। जो मामले निदेशालय स्तर पर स्वीकृति प्राप्त करने के लिए भेजे जाने प्रस्तावित हैं उन्हें भी तुरंत प्रभाव से निदेशालय में भेजें।

खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पा मोर ने कहा कि कर्मचारियों के मेडिकल बिलों के भुगतान के लिए विभाग ने पत्र जारी किया है। जिन कर्मचारियों के बिल बकाया हैए उसके बारे में पता किया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय के पास भेजी जाएगी।

Tags

Next Story