कैथल सीएमओ मामले में सीएम को लिखा पत्र, स्थानीय विधायक पर लगाए आरोप

चंडीगढ़। कैथल के सीएमओ निलंबन (CMO suspension) मामले में हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (Haryana Civil Medical Services) की ओर से राज्य के सीएम को पत्र लिखा गया है। जिसमें डाक्टरों द्वारा किए जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए सीएमओ पर कार्रवाई को लेकर अपनी बात रखी गई है। सियासी दखल को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए न्याय की मागं की है।
पत्र में कैथल के एक सिटी स्कैन सेंटर में 20 सितंबर की घटना का उल्लेख किया गया है। जहां पर अवैध तरीके से लिंग जांच का मामला पाया गया था। जिसमें एक एफआईआर भी हुई थी। एसोसिएशन द्वारा आरोप लगाया गया है कि उक्त मामले में स्थानीय विधायक द्वारा टीम को कई बार धमकाया गया और मामले में हस्तक्षेप किया गया। कुल मिलकार एसोसिएशन अपने सीएमओ के पक्ष में कूद गई है। जिसके बाद में मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है।
विधायकों का फोन नहीं उठाना बेहद गंभीर : विज
हरियाणा के गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज ने कैथल सीएमओ के निलंबन मामले में कहा कि विधायक द्वारा उनके फोन नहीं उठाने की शिकायत लगातार की जा रही थी। जो अफसर विधायकों के फोन नहीं उठाते, वे आम लोगों से का फोन सुन लेते होंगे यह भी संदेह होता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS