प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को दिया जाए शहीद का दर्जा

चंडीगढ। देश की आजादी के लिए युवावस्था में ही अपने जीवन का बलिदान देने वाले भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए के लिए हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष राजीव जैन (Rajiv Jain) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने मांग की है कि इन बलिदानियों को लंबे अरसे से शहीद का दर्जा नहीं दिए जाने से युवा वर्ग असमंजसता का सामना कर रहा है।
हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि देश आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है। पूरे देश में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की गाथाएं गाई जा रही है। नेता जी सुभाष चंद्र बोस को सम्मान देते हुए इंडिया गेट पर शहीद स्मारक स्थापित करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक एवं प्रशंनीय निर्णय है। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव ने स्वतंत्रता क्रांति के आंदोलन को नई धार दी थी और अंगे्रजों ने इन्हें आतंकवादी बताकर फांसी पर लटका दिया था। उन्होंने कहा कि तीनों महान बलिदानियों को शहीद का दर्जा देने की मांग बार-बार उठती रही, लेकिन संसद में मिले आश्वासनों के बावजूद आज तक कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कियुवाओं में इस बात को लेकर आक्रोश है कि पूर देश में इन बलिदानियों की फांसी वाले दिन 23 मार्च को शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है, सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित उनकी प्रतिमाओं पर कार्यक्रम किए जाते हैं। इतना सब होने के बावजूद भी उन्हें शहीद का दर्जा देने से परहेज क्यों ?
जैन ने कहा कि शहीद भगत सिंह युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है, इसलिए उन्हें शहीद का दर्जा न देने के कारण पूर्व सरकारों की तुष्टिकरण की नीति है। अब इस नीति को खत्म करते हुए शहीदों के परिवारों को वह सम्मान देना चाहिए, जिसके वह वास्तविकता में हकदार हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निश्चित तौर पर इस मांग पर सहानुभूति पूर्वक एवं गंभीरता से विचार करेंगे तथा करोडों युवाओं के दिल पर राज करने वाले इन बलिदानियों को शहीद का आधिकारिक दर्जा प्रदान करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS