आरओबी निर्माण के लिए की गई खुदाई के अस्सी दिन बाद भी कार्य शुरू नहीं, सरकार को लिखा पत्र

हरिभूमि न्यूज :धारूहेड़ा
दिल्ली-जयपुर हाइवे एनएच-48 पर आरओबी निर्माण के लिए की गई खुदाई के 80 दिन बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। हाईवे के साथ की गई गहरी खुदाई से न केवल हादसों का डर बना रहता है, बल्कि आवागमन के रास्ते भी अवरूद्ध हो गए हैं। जिससे कई गांवों के ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसे देखते हुए आरओबी के रूके हुए निर्माण कार्य को फिर से शुरू करने के लिए जिला प्रशासन के साथ भारत व प्रदेश सरकार को चिट्ठी लिखी गई है।
प्रकाश खरखड़ा ने अपनी चिट्ठी मेंं बताया कि 20 सितंबर को आरओबी का निर्माण शुरू हुआ था। हाइवे एथोरिटी उचित जमीन का चयन नहीं कर पाने के कारण आरओबी निर्माण अधर में लटक गया है। निर्माण कार्य में लगी एजेंसी ने आरओबी निर्माण के लिए हाइवे के साथ लगती जमीन पर गहरी खुदाई कर दी, परंतु उचित जमीन नहीं होने के कारण निर्माण कार्य खुदाई करने के बाद अटक गया। खुदाई से खरखड़ा को हाइवे को जोड़ने वाला सर्विस रोड बंद होने से ग्रामीणों को आवागमन करने के लिए गलत दिशा का सहारा लेना पड़ रहा है। जिस कारण अक्सर हादसों का अंदेशा बना रहता है।
ओवरब्रिज की जमीन उचित विकल्प
ग्रामीणों की माने तो खरखड़ा बस स्टॉप के पास जयपुर की तरफ बने माइनर ओवरब्रिज के पास एनएचएआई की जमीन खाली पड़ी हुई है। जिसे वर्तमान परिस्थितियों में आरओबी के लिए सही माना जा रहा है। इससे हाइवे के दूसरी तरफ गैस पाइप लाइन किसी प्रकार की बाधा नहीं बनेगी तथा राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा, राजकीय आईटीआई खरखड़ा सहित आसपास के ग्रामीणों को माइनर पुल के साथ आरओबी का भी लाभ मिल सकेगा। आरओबी के लिए प्रस्तावित जमीन से हाइवे के दूसरी तरफ गुजर रही आईजीएल गैस पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने हादसे की आंशका के साथ आसपास चल रहे ढ़ाबों व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान संचालकों को भी आर्थिक नुुकसान उठाना पड़ेगा।
टेंडर के बाद शुरू नहीं हो पाया निर्माण : एनएचएआई ने खरखड़ा कट पर होने वाले हादसों को देखते हुए फुटओवब्रिज बनाने की मंजूरी दी थी। जिसके लिए टेंडर के अलावा निर्माण संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं, बावजूद इसके हाइवे अथोरिटी निर्माण एजेंसी को फुट ओवरब्रिज बनाने की अनुमति नहीं दे रही है। जिससे निर्माण कार्य शुरू होने में देरी हो रही है।
यह है तकनीकी खामी : एनएचआई ने हाइवे के साथ पार्किंग के लिए जमीन अधिगृहित की हुई है। इसी जमीन पर आरओबी का निर्माण किया जा रहा है। जिससे आरओबी बनने से पार्किंग की समस्या खड़ी हो जाएगी। इतना ही नहीं इसके साथ गांव खरखड़ा के लिए फुटओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। जिससे फुटओवरब्रिज से गांव के लिए आवागमन करने वालों से वाहनों के टकराने की अंदेशा बना रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS