बुनियाद कार्यक्रम की लेवल 2 परीक्षा का शेड्यूल जारी, हरियाणा में 48 सेंटर पर इस दिन होगा Exam

बुनियाद कार्यक्रम की लेवल 2 परीक्षा का शेड्यूल जारी, हरियाणा में 48 सेंटर पर इस दिन होगा Exam
X
परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी जिलों के डीएसएस ( जिला विज्ञान विशेषज्ञ ) और डीएमएस ( जिला गणित विशेषज्ञ ) को नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है

चंडीगढ़। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर शुरू किए गए बुनियाद कार्यक्रम की परीक्षा का शेड्यूल विभाग की ओर से जारी कर दिया गया है। परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए सहायक निदेशक कुलदीप मेहता ने बताया कि बुनियाद परीक्षा 25 और 26 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित की जाएगी।हर जिले में छात्रों की सुविधा को देखते हुए 2 से 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को लेकर विभाग की ओर से कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। प्रदेश में कुल 48 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं वहां पर परीक्षा के दिन दूसरे छात्रों का अवकाश रहेगा।

सहायक निदेशक ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी जिलों के डीएसएस ( जिला विज्ञान विशेषज्ञ ) और डीएमएस ( जिला गणित विशेषज्ञ ) को नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है और सभी परीक्षार्थियों को लेवल 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड अथवा आधार कार्ड साथ लेकर आने के नर्दिेश दिए गए हैं।विभाग की ओर से परीक्षा का समय दोपहर 12से 2 बजे तक का रखा गया है।सभी छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले आना है जबकि परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट बाद किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नही मिलेगी।

Tags

Next Story