सोनीपत के इस बड़े अस्पताल के अल्ट्रासाउंड केंद्र का लाइसेंस रद्द, स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई

सोनीपत के इस बड़े अस्पताल के अल्ट्रासाउंड केंद्र का लाइसेंस रद्द, स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई
X
सीएमओ डा. जयकिशोर ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय की नेशनल इंस्पेक्शन एंड मॉनिटरिंग कमेटी टीम 21 अप्रैल को पीसीपीएनडीटी के तहत निरीक्षण करने पहुंची। टीम ने अल्ट्रासाउंड केंद्र में जाकर टीम अल्ट्रासाउंड केंद्रों के दस्तावेजों की जांच की गड़बड़ी मिली।

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गत माह शहर स्थित निजी अस्पतालों में चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर जांच अभियान चलाया। अभियान के तहत गर्भ धारण एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक-विनियमन व दुरुपयोग अधिनियम ( पीसीपीएनडीटी एक्ट ) के तहत स्वास्थ्य मंत्रालय की नेशनल इंस्पेक्शन एंड मॉनिटरिंग कमेटी ( एनआईएमसी टीम द्वारा 21 अप्रैल को अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर की गई छापेमारी की गई थी। जिसमें सोनीपत के ऑस्कर अस्पताल के अल्ट्रासाउंड केंद्र में खामियां मिली थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा सील करने के नोटिस भेजर जवाब मांगा गया, लेकिन ऑस्कर अस्पताल प्रबंधक द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर सीएमओ ने बुधवार को अल्ट्रासाउंड के लाइसेंस को रद्द कर दिया।

सीएमओ डा. जयकिशोर ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय की नेशनल इंस्पेक्शन एंड मॉनिटरिंग कमेटी टीम 21 अप्रैल को पीसीपीएनडीटी के तहत निरीक्षण करने पहुंची। टीम ने अल्ट्रासाउंड केंद्र में जाकर टीम अल्ट्रासाउंड केंद्रों के दस्तावेजों की जांच की गड़बड़ी मिली। टीम ने आधे-अधूरे दस्तावेजों को जब्त कर दिया गया। बाद में अल्ट्रासाउंड केंद्रों के नोटिस के माध्यम से जवाब मांगा गया, किंतु संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है।

अलग-अलग केंद्रों पर की थी जांच

निरीक्षण के दौरान सेतिया क्लीनिक में व्यवस्था ठीक मिली, जबकि शर्मा चिकित्सालय के अल्ट्रासाउंड केंद्र में जाकर टीम ने दस्तावेजों की जांच की तो आवेदनों में गड़बड़ी मिली। टीम ने आधे-अधूरे दस्तावेजों को जब्त कर दिया। इसके बाद टीम जांच करने के लिए गन्नौर में पहुंचे। यहां जीवनदीप अल्ट्रासाउंड में व्यवस्था ठीक मिली। इसके बाद नेशनल इंस्पेक्शन एंड मॉनिटरिंग कमेटी की टीम विद्या देवी मेमोरियल अस्पताल, अग्रवाल अस्पताल व सीता अस्पताल के अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर जांच करने गई तो वहां टीम के सभी सदस्यों को ताला लटका मिला। इसके बाद टीम सोनीपत पहुंची जहां पर हरियाणा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, दिल्ली डायगोनिस्ट सैंटर तथा ऑस्कर अस्पताल के अल्ट्रासाउंड केंद्र में भी कमियां मिली।

Tags

Next Story