खाद-बीज के साथ जबरदस्ती अन्य सामान थोपा तो विक्रेताओं के लाइसेंस रद किए जाएंगे

Bhiwani News : कृषि एवं कल्याण विभाग द्वारा पंचायत भवन में वीरवार को यूरिया व डीएपी आदि उर्वरकों के वितरकों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक कृषि उप निदेशक डॉ. विनोद कुमार फोगाट की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उन्होंने उर्वरकों के वितरकों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्हाेंने कहा कि यदि कोई खाद, बीज एवं दवाई विक्रेता किसानों को जबरदस्ती टैगिंग करता हुआ पाया गया तो उसका लाइसेंस का रद किया जाएगा।
कृषि उप निदेशक डॉ. फौगाट ने खाद, बीज एवं दवाई के विक्रेताओं को निर्देश दिए कि वे खाद-बीज एवं दवाइयों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखेंगे तथा उच्च गुणवत्ता वाली खाद, बीज एवं दवाइयां ही किसानों को बिक्री करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ धोखाधड़ी नहीं होनी चाहिए। यदि किसी भी खाद, बीज एवं दवाई विक्रेता ने किसानों के साथ धोखाधड़ी की तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बीज-खाद के स्टॉक का रखे रजिस्टर
उन्होंने बताया कि प्रत्येक विक्रता का कर्तव्य है कि पहले से सत्यापित स्टॉक रजिस्टर में प्रतिदिन दवाइयों, खाद व बीज के क्रय-विक्रय का हिसाब किताब पूर्ण रखेंगे तथा किसानों को खाद, बीज एवं दवाइयों का बिल देना अनिवार्य है। बिल पर किसान का नाम, पिता का नाम तथा पता मोबाइल नंबर सहित अंकित करते हुए बिल में जो भी उत्पाद बिक्री किया है, उसका पूर्ण विवरण जैसे कि उत्पाद का नाम, बैच नंबर व लॉट नंबर,मैन्युफैक्चरिंग तिथि, एक्सपायरी की तिथि, कंपनी का नाम इत्यादि अंकित करना अनिवार्य है।
खाद का स्टॉक प्रत्येक डीलर अपने दुकान में बोर्ड पर प्रतिदिन अंकित करेंगे
उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक डीलर अपने दुकान में खाद, बीज एवं दवाई के लाइसेंस की फोटो प्रति चस्पा करके रखेंगे। प्रत्येक डीलर किसान सहायता केंद्र के दूरभाष नंबर जिसमें संबंधित उप कृषि निदेशक, गुण नियंत्रण निरीक्षक व उपमंडल कृषि अधिकारियों के नाम संपर्क सहित दुकान पर लगा कर रखेंगे। डॉ. संजय मेचू, तकनीकी सहायक ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी खाद, बीज एवं दवाई विक्रेताओं से अनुरोध किया कि उनके पास जो भी किसान आए, उन्हें मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के लिए जागरूक करें ताकि किसान को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्कीमों का लाभ मिल सके। बैठक में कृषि विभाग के अन्य अधिकारियों गुण नियंत्रण निरीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार, एसडीओ डॉ. सत्यवीर शर्मा सहित विभाग के अधिकारी व जिलाभर के खाद-बीज विक्रेता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- किसान नेता गुरनाम चढूनी बोले- डीएपी खाद लेने के लिए किसानों को खाने पड़ रहे धक्के
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS