डिस्पोजल गिलास के 5 रुपये मांगने पर चाकू मार की थी हत्या, 2 साल बाद अब आजीवन कारावास की सजा

नारनौल। अटेली में होटल के बाहर अंडे की रेहड़ी पर डिस्पोजल गिलास की कीमत पांच रुपये मांगने पर दिसंबर-2020 में विवाद हो गया था। इस विवाद में रेहड़ी संचालक व उसके साथियों पर डिस्पोजल गिलास मांगने वाले चार दोस्तों में से एक को चाकू से वार किया था। इससे युवक की मौत हो गई थी। मृतक युवक के दोस्त की शिकायत पर अटेली थाना ने दो नामजद के खिलाफ आर्म्स एक्ट व आईपीसी की धारा 302,323,34 के तहत केस दर्ज किया था। इसी मामले में गुरुवार एडिशनल डिस्टिक सेशन जज की अदालत ने फैसला सुनाया है। डिप्टी डिस्ट्रक्टि अटॉर्नी विरेन्द्र शर्मा ने बताया कि एडिशनल डिस्टिक सेशन जज सुधीर जीवन की अदालत ने हत्या के मामले में आरोपित अरुण मेरठिया व जितेंद्र को धारा 302 व 34 आईपीएस के तहत आजीवन कारावास सुनाने के साथ ही प्रत्येक को 50 हजार रूपये का जुर्माना भी किया है।
यह था मामला
अटेली के गांव उनिन्दा वासी नवीन कुमार ने अटेली थाना में शिकायत दी थी। उसमें बताया था कि 15 दिसंबर 2020 को समय रात नौ बजे वह दोस्त दिनेश कुमार, अनिल कुमार, अजीत कुमार वासी उनिंदा अपने किसी निजी काम से गाड़ी में बैठकर अटेली आए थे। गाड़ी को दिनेश कुमार चला रहा था। जब हम केजीएस प्लाजा होटल अटेली मंडी के पास पहुंचे थे। इस केजीएस होटल के आगे एक अंडे व पकौड़े की स्टाल लगी हुई थी। जहां हम गाड़ी रोककर डिस्पोजल ग्लास लेने लगे। रेहडी वाले ने एक डिस्पोजल ग्लास के पांच रुपये मांगे।
उसे कहा कि पांच रुपये बहुत ज्यादा है। एक डिस्पोजल गिलास के दो या तीन रुपये ले लो। इसी बात पर रेहड़ी वाले के साथ कहासुनी हो गई। वहां पर रेहड़ी पर तीन युवकों में से एक ने उसे थप्पड़ मारा, जिसका नाम जितेंद्र बोल रहे थे। इसके उपरांत जितेंद्र व उसके दोनों साथी जिसमें एक नाम अरूण मेरठिया बोल रहे थे। तीनों दुकान के अंदर गए तथा जितेंद्र तंदुर तैयार करने वाले सरिया, अरूण मेरठिया अपने हाथ में चाकू लेकर आया। तीसरा युवक जिसका नाम नहीं जानता, वह अपने हाथ में डंडा लेकर आया।
दोस्त अजीत, दिनेश, अनिल व उपभोक्त भी उसके पास आ गए। इन तीनों ने आते ही दोबारा कहा-सुनी कर दी। दोस्त अजीत को पकड़ लिया। अरूण मेरठिया ने अजीत की छाती में अपने हाथ में लिया हुआ चाकु मारा। जिससे वह घायल हो गया, फिर हम अजीत को अपनी गाड़ी में डालकर सरकारी हॉस्पिटल अटेली में ले आए। जहां पर चिकित्सक ने अजीत को मृत घोषित कर दिया। इन तीनों ने मिलकर चाकू से वार करके दोस्त अजीत की हत्या की है। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS