धरतीपुत्र के आशियाने पर गिरी आसमानी बिजली : जल गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मुंडेर गिरी, बाल-बाल बचे घर के लोग

धरतीपुत्र के आशियाने पर गिरी आसमानी बिजली : जल गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मुंडेर गिरी, बाल-बाल बचे घर के लोग
X
बरोदा गांव में धरतीपुत्र जगबीर मोर पुत्र राम चंद्र मोर के आशियाने पर आसमानी बिजली का कहर बरस गया। आसमानी बिजली से घर के वे तमाम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए, जिनके प्लग बिजली की सॉकेट में लगे हुए थे।घर में मौजूद 8 सदस्य बाल बाल बच गए।

हरिभूमि न्यूज गोहाना । रिमझिम बारिश के बीच बरोदा गांव में धरतीपुत्र जगबीर मोर पुत्र राम चंद्र मोर के आशियाने पर आसमानी बिजली का कहर बरस गया। आसमानी बिजली से घर के वे तमाम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए, जिनके प्लग बिजली की सॉकेट में लगे हुए थे। घर की मुंडेर भी गिर गई। उस समय घर में परिवार के 8 सदस्य मौजूद थे, जो सब बाल-बाल बच गए।

जगबीर मोर ने बताया कि आसमानी बिजली गिरने से जहां घर की बिजली की पूरी फीटिंग जल गई, वहीं वाशिंग मशीन, एल.ई.डी., फ्रिज, इन्वर्टर और चक्की-गंडासे की मोटर भी खराब हो गए। इन सब उपकरणों के प्लग बिजली के सॉकेट्स में लगे हुए थे। आसमानी बिजली से पूरे घर में मोटी-मोटी दरारें आ गई। इस प्राकृतिक आपदा का निशान चौबारे की मुंडेर भी बनी। गनीमत यह रही है कि तब घर में मौजूद जगबीर, उनकी पत्नी सरोज, छोटा भाई मस्ताना और उसकी पत्नी रजनी, चारों बच्चे-विनीत, मंकेश, शिखु और शीनू पूरी तरह से सुरक्षित रहे।


Tags

Next Story