सीएसडी कैंटीन : स्मार्ट कार्ड को पैनकार्ड से लिंक करवाएं, नहीं तो आप का कार्ड हो जाएगा बंद

सीएसडी कैंटीन : स्मार्ट कार्ड को पैनकार्ड से लिंक करवाएं, नहीं तो आप का कार्ड हो जाएगा बंद
X
कर्नल सांगवान ने कहा कि कैंटीन में आते समय अपना पेनकार्ड साथ लेकर आए और इसे स्मार्ट कार्ड से लिंक करवाये । कैंटीन में आने से पहले अपना लिक्वर व ग्रोसरी का बुकिंग कराएं। बिना बुकिंग के कैंटीन में प्रवेश नहीं मिलेगा।

रोहतक : पूर्व सैनिक कैंटीन के मैनेजर कर्नल एसएस सांगवान ने बताया कि सभी कैंटीन स्मार्ट कार्ड धारकों को अपने स्मार्ट कार्ड को अपने पैन कार्ड से लिंक करवाना होगा अन्यथा 31 अगस्त के बाद आपका स्मार्ट कार्ड काम नहीं करेगा। इसलिए सभी पूर्व सैनिक और उनके आश्रित यह कार्य जल्द करवा लें।

कर्नल सांगवान ने कहा कि कैंटीन में आते समय अपना पेनकार्ड साथ लेकर आए और इसे स्मार्ट कार्ड से लिंक करवाये । कैंटीन में आने से पहले अपना लिक्वर व ग्रोसरी का बुकिंग कराएं। बिना बुकिंग के कैंटीन में प्रवेश नहीं मिलेगा।बिलों का भुगतान केवल एटीएम द्वारा ही होगा । कर्नल सांगवान का कहना है कि एडीएलआर के फार्म वीरवार और शुक्रवार को ही मिलेंगे और जमा किये जाएंगे।

गौरतलब है सीएसडी कैंटीन में हजारों भूतपूर्व सैनिक व उनका परिवार नियम के अनुसार खरीदारी करते हैं जो उन्हें केवल कैशलैस माध्यम से मिलती है। अब जिनका कैंटीन कार्ड पैन कार्ड से लिंक नहीं होगा उन्हें सामान व मदिरा पांच लेनदेन के बाद आबंटित नहीं की जाएगी।

Tags

Next Story