परचून दुकान की आड़ में बेची जा रही शराब, पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण के तहत कई आरोपी पकड़े

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़। इलाके में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है। परचून सामान की आड़ में दुकानों पर शराब की बिक्री हो रही है। रविवार को पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में ऐसा देखने को मिला। ऑपरेशन आक्रमण के तहत पुलिस ने इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस अभियान के तहत बहादुरगढ़ इलाके में विभिन्न मामलों में आधा दर्जन से अधिक आरोपी गिरफ्तार किए गए। काफी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद हुई। तीन आरोपी परचून दुकान की आड़ में शराब बेचते मिले। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में केस दर्ज हुए है।
दरअसल, अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की ओर से ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया है। रविवार की अल सुबह ही विभिन्न थानों-चौकियों की टीमों ने अपने-अपने क्षेत्र में दबिश देनी शुरू कर दी थी। इस दौरान आसौदा मोड़ के निकट एक व्यक्ति को अवैध शराब सहित पकड़ा गया। इसके पास से 120 हाफ बरामद हुए। वहीं मांडोठी चौकी की टीम ने गांव से ही रवि नाम के एक आरोपी को 48 पव्वों और 42 हाफ सहित काबू किया। इनके खिलाफ आसौदा थाने में केस दर्ज किए गए हैं। इसी तरह से किसान चौक के निकट से संदीप नाम के युवक को पकड़ा गया। उसके कब्जे से शराब की 15 बोतल बरामद हुई। खेड़ी जट स्थित एक ईंट भट्ठे पर परचून की आड़ में शराब बेच रहे विकेश को काबू किया। उसके पास 13 बोतल और 50 पव्वे मिले। जबकि कबलाना के निवासी नरेंद्र को पुलिस ने खेड़का गुर्जर से काबू किया। यह शख्स भी परचून की आड़ में शराब बेचता पाया गया। इसके पास से चार बोतल और 48 पव्वे मिले। इनके खिलाफ बादली थाने में केस दर्ज हुए हैं।
वहीं, सेक्टर-6 थाना की टीम ने पटेल नगर 100 फुटा रोड के पास से महावीर पार्क के रोहित को 10 बोतल के साथ, कसार के अनमोल को सेंट थॉमस के पास 11 बोतल शराब के साथ काबू किया। इसी तरह सेक्टर-17 स्थित मछली मार्केट से रोहतक के भारत को सट्टा खाईवाली के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ सेक्टर-6 थाने में केस दर्ज हुए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS