बिना अनुमति के चल रहा था मयखाना, सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा, कई लोगों को शराब पीते पकड़ा

हरिभूमि न्यूज : जींद
सीएम फ्लाइंग तथा आबकारी विभाग की टीम ने नए बस अड्डे के सामने शराब ठेके साथ अहाते में छापेमारी की। संचालक अहाते की अनुमति से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाया। छापेमारी के दौरान दर्जनभर से ज्यादा लोग अहाते में शराब पीते पाए गए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने आबकारी विभाग के निरीक्षक की शिकायत पर अहाता संचालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि कुछ स्थानों पर शराब ठेकों के साथ अवैध रूप से अहाते चले हुए हैं। विभाग से मंजूरी न होने के कारण राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। जिसके आधार पर सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर विजेंद्र तथा आबकारी विभाग के निरीक्षक पवन कुमार की संयुक्त टीम ने नए बस अड्डा के सामने शराब ठेका के साथ बने अहाते पर छापेमारी की। अहाते को शराब ठेके साथ टीन के अस्थायी केबिन में चलाया जा रहा था। दर्जनभर के लगभग लोग वहां बैठे शराब पी रहे थे और उन्हें अन्य सुविधाएं भी संचालक द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही थी। छापमार टीम ने अहाता चला रहे राजनगर निवासी नरेंद्र से अहाते से संबंधित दस्तावेज मांगे तो वह दिखाने में नाकाम रहा। छापामार टीम ने अहाते को सील कर दिया और पुलिस कार्रवाई की सिफारिश की। सिविल लाइन थाना पुलिस ने आबकारी विभाग के निरीक्षक पवन की शिकायत पर अवैध रूप से अहाता चलाने वाले नरेंद्र के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी कर्मजीत ने बताया कि शराब ठेके के साथ अहाता अवैध रूप से चलाया जा रहा था। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS