गोरखपुर में शराब ठेकेदार को गोली मारी

फतेहाबाद : भूना
भांभू गैंग के सरगना विक्रम भांभू व एक अन्य युवक ने वीरवार की देर रात्रि को गांव गोरखपुर के पेट्रोल पंप के नजदीक शराब ठेके के बाहर बैठे ठेकेदार राजा फोगाट को गोली मारी और मौके से फरार हो गए। उपरोक्त दोनों बदमाश गाड़ी में आए थे और वारदात को अंजाम देकर घटनास्थल से रफूचक्कर हो गए। गोली लगने से घायल ठेकेदार राजा फोगाट को सीएससी भूना में लाया गया। परंतु हालत नाजुक होने के कारण उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। हालांकि इससे पहले भी ठेके पर करीब एक साल पहले दो बदमाशों ने हवाई फायर फायरिंग कर चुके है।
वीरवार की देर रात्रि को गांव गोरखपुर के शराब ठेकेदार राजा फोगट किनाला अपने नजदीकी साथी के साथ ठेके के बाहर कुर्सी पर बैठे हुए थे। इसी दौरान एक गाड़ी में आए दो युवकों ने ठेकेदार पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग हमले में ठेकेदार की बाजू पर गोली लगी है। लेकिन हमलावर को ठेकेदार ने पहचान लिया जो कुख्यात अपराधी विक्रम भांभू नाढोड़ी के साथ एक और युवक था। फायरिंग की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष कपिल कुमार सिहाग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हमलावरों की तलाश के लिए इधर उधर भागदौड़ भी की। मगर उनका कोई सुराग नहीं लगा। गैंग सरगना विक्रम भांभू गांव झलनियां के पास से एक किलो 10 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया था। परंतु उसी मामले में कुछ दिन पहले ही जमानत पर आया हुआ है।
यह कहते हैं थाना प्रभारी
भूना थाना अध्यक्ष कपिल कुमार सिंह ने बताया कि वीरवार की देर रात्रि को गांव गोरखपुर के शराब ठेकेदार राजा फोगाट को गोली मार देने की सूचना मिली थी। जिसमें विक्रम भांभू व एक अन्य युवक का होना बताया जा रहा है। उपरोक्त दोनों गाड़ी में आए थे। लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है गाड़ी कौन सी थी और गोली चलाने का मकसद क्या था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS