Haryana में शनिवार और रविवार को खुले रहेंगे शराब ठेके

चंडीगढ़। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य की मनोहरलाल सरकार ने एक बार फिर से शनिवार और रविवार को लाकडाउन (Lockdown) का फैसला लिया है। पहले ही दिन लाक डाउन का असर बाजारों पर नजर आया औऱ जरूरी सामान को छोड़कर दुकानें बंद रही लेकिन शराब की दुकानें खुली रहने को लेकर लोग हैरान हैं। लेकिन हरियाणा एक्साइज विभाग आयुक्त (Excise department commissioner) ने एक पत्र जारी करते हुए शराब की दुकानों का मामला जिलों में डीईटीसी व उपायुक्तों पर छोड़ दिया है।
एक दिन पहले ही राज्य सरकार की ओर से शनिवार औऱ रविवार को लाक डाउन का फैसला लिया गया था। लेकिन शनिवार को पूरे प्रदेश में शराब ठेके खुले रहे, इसके अलावा अनिवार्य सामग्री की दुकानें भी खुली रहीं।एक्साइज टैक्सेशन कमिश्नर हरियाणा की ओऱ से जारी पत्र में शनिवार औऱ रविवार को लाकडाउन के दौरान शराब की बिक्री को लेकर उपायुक्तों पर फैसला छोड़ दिया गया है। उपायुक्त, डीईटीसी व डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी चेयरमैन मिलकर किसी भी जिले के बारे में फैसला करेंगे।
यहां पर उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी सभी राज्यों में लाकडाउन हो जाने के बाद में शराब की दुकानें खुली होने के कारण बवाल हो गया था। बाद में राज्य सरकार को इन्हें बंद करने का फैसला लेना पड़ा। इतना ही नहीं लाक डाउन के दौरान ठेकों और गोदामों से जमकर शराब निकालकर बेची गई। जिसके कारण शराब घोटाले को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने गंभीर रुख दिखाते हुए एक स्पेशल इंकवायरी टीम का गठन कर दिया था। टीम में एक आईएएस, एक आईपीएस और एक आबकारी महकमे का अफसर शामिल था। इसकी जांच कर टीम राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंप चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS