शराब घोटाला : ठेकेदार से 28.56 करोड़ का जुर्माना वसूला, 3 अधिकारियों पर भी गिरी थी गाज

शराब घोटाला : ठेकेदार से 28.56 करोड़ का जुर्माना वसूला, 3 अधिकारियों पर भी गिरी थी गाज
X
ठेकेदार पर कार्रवाई सितंबर माह में शुरू हो गई थी। जिस पर अक्तूबर में उसका एल-13 का लाइसेंस रद्द कर दिया गया था। उसके बाद मामले में तीन अधिकारियों पर भी गाज गिरी थी।

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

देशी शराब के गोदाम एल-13 से शराब ठिकाने लगाने को लेकर लगाए गए जुर्माने की आबकारी विभाग ने रिकवरी कर ली है। विभाग के पास ठेकेदार ने 28.56 करोड़ रुपये जमा करा दिए हैं। शराब ठेकेदार ने आठ जोन में शराब ठेके ले रखे है। ठेकेदार पर कार्रवाई सितंबर माह में शुरू हो गई थी। जिस पर अक्तूबर में उसका एल-13 का लाइसेंस रद्द कर दिया गया था। उसके बाद मामले में तीन अधिकारियों पर भी गाज गिरी थी।

मुरथल में एल-13 ( देशी शराब ) के ठेकेदार शराब की तरफ से पांच लाख पेटियों को ठिकाने लगाने के मामले में आबकारी विभाग ने जुर्माना राशि वसूल ली है। ठेकेदार ने 8 जोन में शराब ठेके ले रखे हैं। उससे आबकारी विभाग की तरफ से 28 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना व टैक्स वसूला जाना था। इसे लेकर ठेकेदार को अल्टीमेटम दिया गया था कि वह एक माह में पूरा जुर्माना व टैक्स की राशि जमा नहीं कराएगा तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। ऐसे में उसने पूरी जुर्माना राशि 28 करोड़ 56 लाख 76 हजार रुपये वसूल लिए हैं। अब अगर वह सील एल-13 की सील खोलने के लिए विभाग को पत्र लिखेगा तो उसे मुख्यालय भिजवाया जाएगा। जहां से आदेश के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story