शराब घोटाला : हरियाणा आबकारी एवं कराधान विभाग ने विजिलेंस को सौंपी 400 पेज की जवाब रिपोर्ट, क्या बोले गृहमंत्री

शराब घोटाला : हरियाणा आबकारी एवं कराधान विभाग ने विजिलेंस को सौंपी 400 पेज की जवाब रिपोर्ट, क्या बोले गृहमंत्री
X
एक और जहां हरियाणा पुलिस की एडीजीपी (Adgp) रैंक की अफसर कला रामचंद्रन ने शराब घोटाले में शामिल ख़ाकी को लेकर जांच की शुरुआत कर दी है। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा (Haryana) का विजिलेंस विभाग भी इस मामले में सक्रिय हो गया है।

योगेंद्र शर्मा, चंडीगढ़। हरियाणा के चर्चित शराब घोटाले को लेकर अब आने वाले दिनों में कार्रवाई आगे बढ़ सकत आने वाले दिनों में हरियाणा आबकारी विभाग (Haryana Excise Department) के साथ-साथ पुलिस में कुछ लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी है।

एक और जहां हरियाणा पुलिस की एडीजीपी रैंक की अफसर कला रामचंद्रन ने शराब घोटाले में शामिल ख़ाकी को लेकर जांच की शुरुआत कर दी है। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा का विजिलेंस विभाग भी इस मामले में सक्रिय हो गया है।

खास बात यह है कि प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने हरियाणा के चर्चित शराब घोटाले को लेकर जहां पुलिस अफसरों और कर्मचारियों की भूमिका को ध्यान में रखते हुए इसकी जांच वरिष्ठ आईपीएस अफसर और लंबे समय से डेपुटेशन पर रही कला रामचंद्रन को दी है। गत दिवस कला रामचंद्रन ने पूरे मामले में जांच और शराब घोटाले में शामिल पुलिसकर्मियों अफसरों को लेकर पड़ताल की शुरुआत कर दी है।

पुलिस महकमे में जांच की शुरुआत होने के बाद उन लोगों में हड़कंप मचा हुआ है, जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान और उसके पहले शराब की तस्करी गोदामों से शराब की चोरी जैसे कार्यों में सहयोग किया था। मुख्यमंत्री और गृह मंत्री अनिल विज खुद चाहते हैं कि शराब घोटाले में शामिल पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों पर शिकंजा कसा जाए।

वरिष्ठ आईपीएस अफसर कलर रामचंद्र ने शराब घोटाले में पुलिस और गृह विभाग से जुड़े अफसरों और कर्मचारियों की जांच की पुष्टि कर दी है। उन्होंने इस से ज्यादा कुछ कहने से इनकार किया है।

उधर चर्चित शराब घोटाले में हरियाणा विजिलेंस द्वारा स्पेशल इंक्वायरी टीम की रिपोर्ट आज आने के बाद अपनी जांच और कार्रवाई की शुरुआत की है। हरियाणा के गृह मंत्री की सख्ती और मामले में ढील को लेकर डीजी विजिलेंस पीके अग्रवाल से नाराजगी जाहिर करने के बाद मामले में तेजी आई है।

दूसरी तरफ इस पूरे मामले में हरियाणा आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से 400 पेज का एक जवाब हरियाणा विजिलेंस को सौंप दिया गया है। भरोसेमंद उच्च पदस्थ सूत्र बताते हैं शराब घोटाले में विजिलेंस की ओर से गंभीरता दिखाए जाने के बाद आबकारी विभाग की ओर से रिपोर्ट सौंपी गई है।

खास बात यह है कि हरियाणा विजिलेंस के पास भ्रष्टाचार संबंधी मामले में कार्रवाई के साथ-साथ शिकंजा कसने का पूरा अधिकार है। मिलाकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर सोमवार को साफ कर दिया है कि शराब घोटाले का कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा।

शराब घोटाले में होगी कार्रवाई

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि हरियाणा के शराब तस्करी चर्चित मामले में कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि भले ही हरियाणा विजिलेंस ने अभी तक कोई एफआईआर नहीं नहीं की है लेकिन पूरे मामले में विजिलेंस अपनी कार्रवाई जांच पड़ताल और एक्शन करने के लिए स्वतंत्र है। विजिलेंस की गंभीरता और एक्शन के कारण ही आपकारी विभाग की ओर से 400 पेज का एक जवाब दाखिल किया गया है।

अनिल विज ने इस बात की पुष्टि की है कि हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अफसर कला रामचंद्रन द्वारा हरियाणा गृह विभाग पुलिस कर्मचारियों और अफसरों के शामिल होने को लेकर जांच की शुरुआत कर दी है। विज का कहना है कि किसी भी विभाग का कोई भी दोषी अधिकारी और कर्मचारी बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि हरियाणा शराब तस्करी मामले के अलावा अभी तक भी हमारी टीम में पूरे प्रदेश में शराब की तस्करी गोदामों से चोरी और अवैध शराब की बिक्री को लेकर काम कर रही है। कहा भी कहा कि किसी भी सूरत में कोई भी व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा भले ही कोई कितना भी प्रभावशाली क्यों ना हो

Tags

Next Story