जींद : शराब तस्करों की गाड़ी ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे यात्री, अवैध शराब बरामद

जींद : शराब तस्करों की गाड़ी ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे यात्री, अवैध शराब बरामद
X
घटना के बाद चालक गाडी को छोडकर फरार हो गया। गाडी की तलाशी लिए जाने पर उसमे से 44 पेटी शराब बरामद हुई। पुलिस ने गाडी को कब्जे में ले फरार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी

हरिभूमि न्यूज. जींद

गांव ढाबीटेकसिंह के निकट वीरवार को शराब तस्करों की गाडी ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि बस अड्डा पर खडी हुई थी। जिसके चलते सवारियों को चोटे नहीं आई। घटना के बाद चालक गाडी को छोडकर फरार हो गया। गाडी की तलाशी लिए जाने पर उसमे से 44 पेटी शराब बरामद हुई। पुलिस ने गाडी को कब्जे में ले फरार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

कैथल डिपो की रोडवेज बस वीरवार सुबह गांव ढाबीटेकसिंह अड्डा पर सवारियों को उतार रही थी। उसी दौरान पंजाब की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कोडा गाडी ने बस को सामने से टक्कर मार दी। इससे पूर्व बस चालक नीचे उतरकर देखता स्कोडा सवार व्यक्ति व उसका साथी गाडी को छोडकर फरार हो गए। गनीमत यह रही कि घटना में बस में सवार यात्रियों को चोटे नहीं आई। घटना की सूचना पाकर गढी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। जब गाडी की तलाशी ली गई तो उसमे 44 पेटी देशी शराब भरी पाई गई। शराब को स्कोडा गाडी से तस्करी कर ले जाया जा रहा था। गढी थाना पुलिस ने शराब से भरी गाडी को कब्जे में ले फरार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

गढी थाना प्रभारी डा. सुनील ने बताया कि शराब समेत गाडी को कब्जे में ले लिया गया है। गाडी पर लगी नम्बर प्लेट पंजाब की है, जिसके रजिस्ट्रेशन समेत अन्य तथ्यों को खंगाला जा रहा है। फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Tags

Next Story