गुरुग्राम : Anaj Mandi से 92 किसानों की सूची जारी, गांव का नाम ही नहीं

गुरुग्राम। फर्रूखनगर में 92 किसानों की लिस्ट (Farmers list) जारी की गई है, जिसमें किसी भी किसान के गांव का नाम नहीं दिया गया है जिसके कारण हर किसान टोकन काउंटर पर पूछताछ (Inquiry) करते नजर आए। गुरुवार को दोपहर बाद तक 35 किसानों के ही टोकन गेट पास काटे गए हैं। जिसके चलते किसानों (Farmers) में रोष व्याप्त है ।
फर्रूखनगर अनाज मंडी में किसानों के फोन पर मैसेज नहीं पहुंचने के कारण किसानों को हर रोज मंडी के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। किसान प्रभाती ताजनगर, भूपेंद्र यादव डाबोदा, बलवान सिंह डाबोदा, प्रीतम सिंह इस्माइलपुर, मनजीत राव खेड़ा, महावीर फाजिलपुर आदि का कहना है कि जो लिस्ट किसानों की ऑनलाइन जारी की गई है एक तो उसमें किसी भी किसान के गांव का नाम नहीं है।
दूसरा हमने जो सप्ताह चूज किया हुआ है उसमें भी हमारे पास अपनी बाजरे की फसल बक्रिी करने के लिए कोई मैसेज नहीं आ रहा है जिससे हमें हर रोज अनाज मंडी के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं सरकार कह रही है कि किसान का दाना दाना खरीद होगा। हमें तो लगता है कि फसल जब तक बिक्री होगी तब तक तो हमें परेशान ही होना पड़ेगा। इस परेशानी से दुखी होकर हमें तो अपनी बाजरे की फसल ओने पोने दामों में ही बेचनी पड़ेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS