Haryana में कबूतरबाजी पर नकेल कसने के लिए वैध एजेंटों की सूची जारी

Haryana में कबूतरबाजी पर नकेल कसने के लिए वैध एजेंटों की सूची जारी
X
अब कोई भी कोई भी व्यक्ति भारत सरकार की वेबसाइट https://emigrate.gov.in तथा प्रदेश सरकार की वेबसाइट https://haryana.gov.in/list-of-authorized-agents-for-sending-people-abroad-in-haryana पर विदेश भेजने वाले वैध एजेंटों को देख सकते हैं।

चंडीगढ़। हरियाणा में कबूतरबाजी पर नकेल कसने के लिए गठित किए गए 'विशेष जांच दल' (एसआईटी) प्रमुख भारती अरोड़ा ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की वेबसाइट पर विदेशों में भेजने के लिए वैध एजेंटों की सूची जारी की है। राज्य का कोई भी इच्छुक व्यक्ति विदेश जाने के लिए इनकी सहायता प्राप्त कर सकता है।

अरोड़ा ने कहा कि सरकार द्वारा गठित एसआईटी शुरू से राज्य के लोगों की सुरक्षा के लिए कबूतरबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। गृहमंत्री अनिल विज की अनुशंसा पर इस कमेटी में 6 अन्य एसपी स्तर के अधिकारियों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति भारत सरकार की वेबसाइट https://emigrate.gov.in तथा प्रदेश सरकार की वेबसाइट https://haryana.gov.in/list-of-authorized-agents-for-sending-people-abroad-in-haryana पर विदेश भेजने वाले वैध एजेंटों को देख सकते हैं।

एसआईटी प्रमुख ने बताया कि उक्त वेबसाइटस पर वैध एजेंटों की सूची को प्रतिदिन अपडेट किया जाता है। इसलिए जो भी व्यक्ति विदेश जाने के इच्छुक हैं उन्हें वेबसाइट में दिए के नियमों को अच्छी प्रकार से पढ़ लेना चाहिए ताकि वे किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बच सके। उन्होंने बताया कि वेबसाइट पर 15 एजेंटों के नाम एवं पते दिए गए हैं जोकि राज्य के अनेक जिलों से संबंधित है। इनमें हरियाणा से संबंधित भिवानी, गुरूग्राम, फरीदाबाद, हिसार, करनाल, सिरसा व कुरुक्षेत्र के एजेंट शामिल हैं।

Tags

Next Story