हरियाणा में मतगणना LIVE : पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के वोटों की गिनती शुरू, यहां देखें नतीजे

हरियाणा में सभी 143 पंचायत समितियों एवं 22 जिला परिषदों के सदस्यों के चुनाव के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में बंद मतों की गिनती प्रत्येक खण्ड (ब्लॉक) स्तर पर शुरू हो चुकी है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यदि किसी कारणवश किसी भी ईवीएम में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड तथा इलेक्ट्रॉनिक कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के इन्जीनियर मौजूद रहेंगे। दाेपहर बाद तक वोटिंग के नतीजे आने की उम्मीद है।
तीन चरणों में हुए थे चुनाव
22 नवंबर को प्रदेश के तीनों चरण के सभी 143 पंचायत समितियों और 22 जिला परिषदों के सदस्यों तथा 25 नवंबर को सभी ग्राम पंचायतों के पंचों और सरपंचों के चुनाव संपन्न हो गए थे। जहां पंचों और सरपंचों के चुनाव के लिये मतों की गिनती मतदान के तुरंत बाद बूथ स्तर पर ही सम्पन्न हो गई थी तथा नतीजे भी साथ साथ घोषित किए जा चुके हैं। वहीं सभी 143 पंचायत समितियों एवं 22 जिला परिषदों के सदस्यों के चुनाव के लिए अब ईवीएम में बन्द वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो चुकी है। प्रत्येक मतगणना केंद्र पर अधिकतम 14 तथा कम से कम 10 मतगणना टेबल लगाई गई हैं। इन पर काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग सुपरवाइजर होंगे। पुलिस व जरनल ऑब्जर्वर पूरी मतगणना प्रक्रिया पर बारीकी से निगरानी रखेंगे। मतगणना में लगे अधिकारी व कर्मचारियों को पहले से पर्याप्त ट्रेनिंग दी जा चुकी है। सभी मतगणना केन्द्रों (काउंटिंग सैन्टरस ) पर वीडियोग्राफी भी करवाई जायेगी ताकि उम्मीदवारों एवं आम जनता का निष्पक्ष चुनाव पर भरोसा बना रहे।
राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं नतीजे
राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://secharyana.gov.in पर पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों की मतगणना के नतीजे देखे जा सकते हैं। आयोग ने इसके लिए विशेष प्रबंध किया हुआ है। इस पर लगातार नतीजे अपडेट किए जाएंगे, जिसे कोई भी व्यक्ति देख सकता है।
अंबाला जिले में मतगणना के लिए 6 अलग-अलग मतगणना केंद्र बनाए हैं। मतगणना के दौरान चुनाव आयोग द्वारा जारी आईडी कार्ड के बिना एंट्री नहीं होगी। जिला परिषद की 15 सीटों पर 122 और ब्लॉक समिति की 122 सीटों पर 469 प्रत्याशी मैदान में हैं।
बहादुरगढ़ में मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं और 14 से 15 राउंड में मतगणना कार्य पूरा कर लिया जाएगा। बहादुरगढ़ में जिला परिषद के वार्ड एक से पांच तक की गिनती होगी। जिला परिषद गिनती के तुरंत बाद बहादुरगढ़ ब्लॉक समिति के 30 वार्डों में से 29 वार्डों की गिनती की जाएगी।
भिवानी में जिला परिषद की मतगणना के लिए भिवानी खंड में 259 बूथ हैं, जिन पर 19 राउंड में काउंटिंग करवाई जाएगी। लोहारू में 82 बूथों की काउंटिंग के लिए 12 टेबल पर 14 राउंड में काउंटिंग होगी। खंड तोशाम के 143 बूथों के लिए 13 टेबलों पर 11 राउंड में तथा खंड कैरू में आठ टेबलों पर 10 राउंड में 78 बूथों की मतगणना की जाएगी। खंड बवानीखेड़ा में 109 बूथों पर 10 टेबलों पर 11 राउंड में काउंटिंग होगी। खंड सिवानी में 90 बूथों की 12 टेबलों पर मतगणना की जाएगी।
सोनीपत में खंड सोनीपत के लिए श्म्भू दयाल स्कूल ककरोई चौक, खंड खरखौदा के लिए राजकीय कन्या महाविद्यालय खरखौदा, खंड मुंडलाना के लिए चौ. देवीलाल स्टेडियम गोहाना, खंड गोहाना के लिए राजकीय महाविद्यालय बडौता, खंड कथूरा के लिए गीता विद्या मंदिर ब्वॉज विंग गोहाना, खंड गन्नौर के लिए बाल भवन अंतर्राष्टद्द्रीय स्कूल गन्नौर, खंड मुरथल के लिए कार्यालय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मुरथल तथा खंड राई के लिए सामुदायिक केन्द्र गांव असावरपुर में मतगणना केंद्र बनाए गए है।
रेवाड़ी में जिला परिषद के 18 वार्डो के 133 प्रत्याशी व ब्लॉक समितियों के 143 वार्डो के 628 प्रत्याशियों की मतगणना सेक्टर-18 के गर्ल्स कॉलेज व जैन पब्लिक स्कूल में की जाएगी।
पानीपत में जिला परिषद के 17 सदस्यों और पंचायत समिति 134 सदस्यों के मतों की गिनती अलग-अलग बनाये गये केंद्रों पर होगी। मतों की गिनती के लिए 6 सेन्टर बनाये गये हैं। इनमें आर्य पीजी कॉलेज में पानीपत खंड के जिला परिषद व पंचायत समिति की मतों की गिनती होगी जबकि आर्य कन्या स्कूल पानीपत में बापौली खंड की गिनती होगी।
नारनाैल में सीहमा व सतनाली खंड में 12 प्लस एक तथा निजामपुर खंड में आठ प्लस एक टेबल लगाए गए हैं। इसके अलावा शेष सभी खंडों में 14 प्लस एक टेबल लगाए गए हैं। प्रत्येक टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर तथा एक काउंटिंग असिस्टेंट रहेंगे। जिला परिषद महेंद्रगढ़ के 19 वार्ड व सभी आठ खंडों में पंचायत समिति के सदस्यों के 151 पदों की मतगणना होगी।
कुरुक्षेत्र में 664 उम्मीदवारों की किस्मत खुलेगी। जिला परिषद के 17 वार्डों और पंचायत समिति के 135 वार्डों में प्रत्याशियों के भाग्य गत नौ नवंबर को ईवीएम में बंद हुई थी। 9 नवंबर से लेकर अब तक चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपनी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त चल रहे थे।
फतेहाबाद में जिला परिषद के 18 सदस्यों व ब्लॉक समिति के 139 सदस्यों के लिए मतगणना होगी। जिले में मतगणना के लिए सात खंडों पर मतगणना केंद्र बनाए गए है। इन केंद्रों पर 71 टेबल लगाई गई है। इन टेबलों पर 629 बूथों की मतगणना होगी। मतगणना के लिए 225 कर्मचारी लगाए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS