लिव इन पार्टनर ने शादी करने से मना किया तो युवती ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट छोड़ा

लिव इन पार्टनर ने शादी करने से मना किया तो युवती ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट छोड़ा
X
अनीता के स्टाफ से मिली जानकारी पर पता चला कि वह पिछले कुछ दिनों से मंजीत के साथ रिलेशनशिप में रह रही थी। जब उसने मनजीत से शादी के लिए कहा तो उसने मना कर दिया।

गुरुग्राम। खेड़की दौला थाना क्षेत्र में शादी से मना करने पर रिलेशनशिप में रह रही युवती ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी करने से पहले युवती ने सुसाइड नोट लिखकर अपनी मौत के लिए शादी से मना करने वाले युवक को जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में यूपी के अलीगढ़ निवासी चेतन राज सिंह ने बताया कि उसके पिता आर्मी से रिटायर हैं। जबकि उसकी अलीगढ़ में ही गारमेंट की शॉप है। उसकी 27 वर्षीया बहन अनीता गुड़गांव के सेक्टर-88 में किराए पर रहती थी। वहीं एक बहन प्रीति भिवाड़ी में रहती है। अनीता ने डीटीडीसी कोरियर कंपनी की फ्रेंचाईजी ले रखी थी, जिसका आईएमटी मानेसर स्थित मलखान सिंह मार्केट में आफिस है। आरोप है कि अनीता पिछले दो साल से मानेसर स्थित एक कंपनी के परचेज हैड मंजीत के संपर्क में थी। वह पिछले कुछ दिनों में उसी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी।

अनीता के ऑफिस में काम करने वाले श्रीकांत व सचिन ने 17 दिसम्बर को प्रीती को फोन करके बताया कि अनीता का फोन बंद आ रहा है और वह आज ऑफिस भी नहीं आई। जिसके बाद प्रीती व स्टाफ अनीता के फ्लैट पहुंचे तो उसका अंदर से मैन दरवाजा बंद था। प्रीती व स्टाफ के लडक़ों ने दरवाजा तोडक़र खोला तो अंदर कमरे में अनीता पंखे से चुन्नी का फंदा लगाकर लटकी हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां अनीता के स्टाफ से मिली जानकारी पर पता चला कि वह पिछले कुछ दिनों से मंजीत के साथ रिलेशनशिप में रह रही थी। जब उसने मनजीत से शादी के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। जिससे आहत होकर अनीता ने सुसाइड नोट लिखकर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शरू कर दी है।

Tags

Next Story