PGIMS Rohtak में बनेगा लीवर और किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर, CM Khattar ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

हरियाणा में अब लीवर और किडनी (Liver and Kidney) से संबंधित गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मरीजों को जल्द ही पीजीआईएमएस, रोहतक (PGIMS, Rohtak) में लीवर और किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने बुधवार को इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार निरंतर प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रही है। इसी कड़ी में पीजीआईएमएस, रोहतक में ट्रांसप्लांट सेंटर स्थापित करने के साथ- साथ मैनपॉवर को भी मंजूरी प्रदान की गई है। इस सेंटर के लिए 3 लीवर ट्रांसप्लांट सर्जन, 2 रेनल ट्रांसप्लांट सर्जन और 2 नेफ्रोलॉजिस्ट के पदों की भी स्वीकृति प्रदान की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS