फरीदाबाद में वारदात : जज के रीडर के बेटे LLB छात्र की पिता के सामने चाकू मारकर हत्या, गम में दोस्त ने भी की आत्महत्या

फरीदाबाद। गांव सागरपुर के रहने वाले जज के रीडर के बेटे राहुल की आधा दर्जन बदमाशों ने उसके पिता के सामने चाकू मारकर हत्या कर दी। वहीं राहुल का दोस्त उसकी मौत का गम नहीं सह पाया और ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। थाना सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव सागरपुर के रहने वाले धर्मराज ने बताया कि एक जनवरी को उनका बेटा राहुल समय करीब 05.30 बजे शाम को घर पर यह कह कर गया था कि वह गांव के रहने वाले हरिओम से मिलने जा रहा है। कुछ समय के बाद उनको सूचना मिली कि उनके बेटे राहुल को सागरपुर-सुनपेड़ रोड पर स्थित शास्त्री के ट्यूबवेल के पास एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी पर सवार 8-10 लडक़ों ने घेर लिया है और उसके साथ गाली-गलोच व लड़ाई-झगड़ा कर रहे हैं। वह अपने भतीजे उदयपाल व सुरजभान के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। तभी उन्होंने देखा कि हरिओम, सागर उर्फ रणवीर, अमन उर्फ चन्द्रभान, आशीष उर्फ ज्ञानेन्द्र के हाथों में चाकू थे। जो राहुल पर ताबड़तोड़ वार कर रहे थे। इनके युवकों के अलावा अन्य 3-4 लडक़े ओर थे जिनके नाम वह नहीं जानते हैं पर सामने आने पर पहचान सकते हैं। जिनके हाथों में भी लाठी, डन्डा व चाकू थे। जिनसे वह राहुल पर वार कर रहे थे।
जैसे ही उन्होंने शोर मचाया तो सभी मौके से फरार हो गए और जाते-जाते पूरे परिवार को जान से खत्म करने की धमकी भी दे गए। जिसके बाद वे राहुल को उठाकर अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए बड़े अस्पताल में ले जाने के लिए कहा। जिसके बाद वह राहुल को सेक्टर-8 स्थित अस्पताल लेकर गए। जहां राहुल की मृत्यु हो गई। धर्मराज ने बताया कि राहुल की ब्रहमपाल व उसके लडक़े हरिओम के साथ दो साल पहले गोवर्धन के दिन किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसकी रंजिश को रखते हुए राहुल की हत्या की गई। मृतक राहुल बिजनौर से एलएलबी दूसरे वर्ष का छात्र था। वह सेक्टर-12 स्थित कोर्ट में प्रेक्टिस के लिए जाया करता थे। थाना सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ट्रेन की पटरी पर मिला रिंकू का शव
रिंकू और राहुल के बीच गहरी दोस्ती थी। दोनों पूरे दिन साथ रहते थे। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बस सोने के लिए अलग होते थे। खाना भी साथ ही खाते थे। दोस्त की मौत के बाद रिंकू बेहद आहत था। उसने अपने भाईयों से कहा था कि अब वह भी जीवित नहीं बचेगा। सुबह उसके परिवार वाले राहुल के घर गए हुए थे। घर पर रिंकू अकेला था। वह घर से निकल गया। जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा तो परिवार वाले ढूंढते हुए पटरी तक पहुंचे। वहां रिंकू का शव पड़ा था। पुलिस जांच में जुटी थी। पुलिस ने परिजन को बताया कि ट्रेन की टक्कर से उसकी मौत हो गई। जीआरपी मामले की जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS