हरियाणा में महिला उद्यमियों को दिया जाएगा 5 लाख रुपये तक का आसान ऋण

हरियाणा में महिला उद्यमियों को दिया जाएगा 5 लाख रुपये तक का आसान ऋण
X
हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए अनेकों योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम किया है।

हरिभूमि न्यूज. ( कुरुक्षेत्र

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए अनेकों योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम किया है। इस सरकार ने महिलाओं को पुरूषों के बराबर पूरा मान-सम्मान देते हुए अब स्व-रोजगार के लिए भी योजना तैयार की है। इस हरियाणा मातृ शक्ति उद्ययमिता योजना के तहत महिला उद्यमियों को 5 लाख रुपए तक का आसान ऋण दिया जाएगा ताकि महिलाएं अपना रोजगार स्थापित कर सके।

खेल मंत्री संदीप सिंह ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही सरकार ने प्रदेश का चहुमुखी विकास करने के साथ-साथ हर वर्ग के लिए जनकल्याणकारी नीतियां लागू की है। सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से हरियाणा मातृ शक्ति उद्ययमिता योजना के तहत महिला उद्यमियों को 5 लाख रुपए तक का आसान ऋण दिया जाएगा। यह ऋण महिला विकास निगम के माध्यम से 7 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से मिल पाएगा।

इस योजना से महिलाओं को फायदा होगा और महिलाएं अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करके अपने पैरों पर खडी हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बेटियों को शिक्षित करने के लिए राजकीय महिला कॉलेज स्थापित करने का काम किया है। अभी हाल में ही सरकार ने 3 नए महिला कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है इनमें भिवानी के गांव गुडहल और छपर तथा सोनीपत के गन्नौर शामिल है। इन कॉलेजों से बेटियां अपने घरों के नजदीक उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकेंगी।

Tags

Next Story