हरियाणा में जल्द होंगे स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव, मंगवाई गई EVM मशीनें, मुख्य चुनाव आयुक्त ने कही ये बात

हरियाणा में जल्द होंगे स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव, मंगवाई गई EVM मशीनें, मुख्य चुनाव आयुक्त ने कही ये बात
X
मुख्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह के अनुसार प्रदेश में चुनाव आयोग द्वारा स्थानीय निकाय तथा पंचायत चुनाव की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील बूथों की पहचान कर ली गई है।

गोहाना ( सोनीपत )

कुछ पक्षों द्वारा पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की हुई है जिसकी सुनवाई 18 जनवरी को होनी है। यदि इस तारीख को हाई कोर्ट द्वारा फैसला दे दिया गया तो, स्थानीय निकायों के चुनाव की तिथियां यथाशीघ्र घोषित कर दी जाएंगी। यह जानकारी प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने दी। वे गोहाना के सरकारी विश्राम गृह में सोनीपत जिले के अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

मुख्य चुनाव आयुक्त के अनुसार प्रदेश में चुनाव आयोग द्वारा स्थानीय निकाय तथा पंचायत चुनाव की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील बूथों की पहचान कर ली गई है। सुप्रीम कोर्ट के निदेर्शों का दृढ़ता से पालन करते हुए चुनाव में खड़े होने वाले प्रत्येक उम्मीदवार का यदि कोई आपराधिक रिकॉर्ड है तो उसका शपथ पत्र लिया जाएगा। चुनाव में भाग लेने वाली पार्टियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि आपराधिक रिकार्ड को वेबसाइट पर अपलोड करवाया जाए ताकि मतदाताओं को भी पता हो कि जिसे वे वोट दे रहे हैं उसका कैसा रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि चुनाव खर्च का हिसाब-किताब प्रत्येक हारने व जीतने वाले प्रत्याशी के लिए आवश्यक है। धनपत सिंह ने कहा कि चुनाव में प्रयोग की जाने वाली मशीनें गुजरात, राजस्थान व अन्य राज्यों से मंगवा ली गई हैं।

चुनाव के दौरान सरकार द्वारा जारी कोरोना हिदायत अनुसार सभी नियमों की पालना करते हुए चुनाव कराया जाएगा। पुलिस अधिकारियों का भी आह्वान किया गया कि शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए संवेदनशील बूथों पर नजर रखी जाए। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष व्यवस्था के दिशा निर्देश दिए गए हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि जैसे ही चुनाव की घोषणा होगी, उसके साथ ही चुनाव और ड्यूटी स्टाफ प्रशिक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। वार्ड बंदी और रिजर्वेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

सभी तैयारियां पूरी

जिला निर्वाचन अधिकारी और डीसी ललित सिवाच ने बताया कि स्थानीय निकायों के चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। प्रत्येक बूथ पर शौचालय, रैम्प तथा पीने के पानी की सम्पूर्ण व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि गोहाना में कुल 23 वार्डों के 46 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें छह बूथों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है जबकि 14 बूथों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इसी प्रकार गन्नौर के 17 वार्डों के लिए 35 बूथ बनाए गए है, जिनमें 10 बूथों को अतिसंवेदनशील तथा 18 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है। वहीं कुंडली में कुल 15 वार्डों के लिए 16 बूथ बनाए गए है जिसमें दो बूथों को अतिसंवेदनशील तथा शेष सभी 14 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है।

Tags

Next Story