हरियाणा में लॉकडाउन को लेकर नए आदेश जारी

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत कोरोनावायरस संक्रमण और तीसरी लहर से बचाव के तहत एक बार फिर से परदेस में महामारी अलर्ट 20 सितंबर तक 2 सप्ताह के लिए बढ़ाने की घोषणा की है।
इसके आदेश हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव विजय वर्धन की ओर से सभी जिला उपायुक्तों हरियाणा पुलिस के डीजीपी को आदेश की कॉपी भेजी गई है। मुख्य सचिव ऑफिस की ओर से जारी है ना देशों में कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए कहा गया है खासतौर पर त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए एनसीआर के जिलों में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर खास नजर रखी जाने को कहा है। इसके अलावा आवासीय विश्वविद्यालय ओके वाइस चांसलर को निर्देश दिए गए हैं कि वे 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन कक्षाएं चलाएं। इसके अलावा आईटीआई में डाइट क्लास प्रैक्टिकल कक्षाओं के संचालन की अनुमति दे दी गई है। महामारी अलर्ट को लेकर 2 सप्ताह पहले जारी किए गए आदेश मैं बाकी दुकानों होटल रेस्टोरेंट जिम स्पा और स्पोर्ट्स कांपलेक्स को लेकर पुराने आदेश लागू होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS