lockdown extended in haryana : हरियाणा में 9 अगस्त तक बढ़ाया लॉकडाउन, आंगनबाड़ी केंद्र और क्रेच 15 तक बंद रहेंगे

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार की ओर से हरियाणा मिनी अलर्ट लॉकडाउन अब 9 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है। हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव विजय वर्धन की ओर से जारी आदेशों में एक बार फिर से कुछ राहत और कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए राहत प्रदान की गई हैं। पिछली बार जारी किया गया महामारी अलर्ट और लॉकडाउन 2 अगस्त को समाप्त हो रहा था। इस बार के आदेशों में भी राज्य सरकार की ओर से बहुत ज्यादा बदलाव तो नहीं किए गए हैं।
लेकिन हरियाणा महिला बाल एवं विकास विभाग की देखरेख में चलने वाले सभी आंगनवाड़ी केंद्र और क्रेच 15 अगस्त तक बंद रहेंगे। इसके अतिरिक्त पिछले सप्ताह जारी किए गए महामारी अलर्ट में दी गई शर्तों के अनुसार सभी जिलों में दुकाने खोलने और बंद करने के वक्त में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसी प्रकार से मॉल रेस्टोरेंट बार और जिम खेल स्टेडियम भी पिछली शर्तों के अनुसार खोले जाएंगे। पिछले सप्ताह उच्च शिक्षा एवं यूनिवर्सिटी में रिसर्च करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ बाकियों को भी कुछ रहते हैं प्रदान की गई थी वह इसी प्रकार से जारी रहेंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS